कुछ कम होकर फिर बढ़ा संक्रमण, 666 नए मरीज ...क्योंकि हम मानने तैयार नहीं

कुछ कम होकर फिर बढ़ा संक्रमण, 666 नए मरीज ...क्योंकि हम मानने तैयार नहीं
कुछ कम होकर फिर बढ़ा संक्रमण, 666 नए मरीज ...क्योंकि हम मानने तैयार नहीं

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कोरोना वायरस शहर में नियंत्रित कब होगा, इसका आकलन कर पाना अभी एकदम कठिन है। हेल्थ बुलेटिन में जो मरीजों की संख्या सामने आ रही है वह हर दिन ऊपर नीचे होती दिख रही है। बैकलॉग के आधार पर रिपोर्ट सामने आती है इसमें कम और ज्यादा संख्या में पीडि़त सामने आ रहे हैं। बीते दिन कोरोना पीडि़तों की संख्या कुछ कम थी, इसमें 540 मरीज सामने आए थे, तो मंगलवार को यह संख्या फिर बढ़ गई। मंगलवार को 666 व्यक्ति इस संक्रमण से ग्रसित होकर सामने आए। इस दौरान 670 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। 24 घण्टे में 7 लोगों की मौत हेल्थ बुलेटिन में बताई जा रही है। जब से संक्रमण फैला है तब से अभी तक इस वायरस ने 45 हजार से अधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। शहर में वर्तमान में एक्टिव केस 5942 हैं। हर दिन संक्रमण नये घरों और नई बस्तियों तक पहुँच रहा है। इलाज को लेकर अस्पतालों में अभी भी पीडि़त हलाकान हैं और स्वास्थ्य सेवाएँ लाख दावों के बाद भी एकम दमतोड़ चुकी है। 
प्रोटोकॉल के तहत हुए 50 अंतिम संस्कार 
इधर हेल्थ बुलेटिन में दर्ज हुई मौतों से अलग शहर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत  मंगलवार को नगर निगम और मोक्ष संस्था के द्वारा 50 अंतिम संस्कार किए गए। 2 शव ऐसे थे जिनका अंतिम संस्कार रात होने की वजह से नहीं किया जा सका। ये शव अस्पतालों में रखे गए हैं। 
ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट रहें 6 कोरोना में स्टेराइड के इस्तेमाल और हाई शुगर मरीजों को ब्लैक फंगस  जैसे मर्ज से ग्रसित होने को लेकर चिकित्सकों ने अलर्ट रहने की सलाह दी है। मेडिकल नेत्र विभाग के प्रो. पीएस सिद्दकी ने कहा कि इसको लेकर सावधान रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
 

Created On :   12 May 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story