संक्रमण दर भी जीरो, 14 किए गए डिस्चार्ज तो मौत एक

Infection rate is also zero, 14 discharged and one death
संक्रमण दर भी जीरो, 14 किए गए डिस्चार्ज तो मौत एक
संक्रमण दर भी जीरो, 14 किए गए डिस्चार्ज तो मौत एक

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शहर में कोरोना वायरस के फैलने की गति बीते कुछ दिनों से लगातार कम हो रही है। बुधवार को इसमें लेकिन एकदम राहत भरी खबर सामने आई। हेल्थ विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमति नहीं  हुआ। जिस आँकड़े की उम्मीद शहरवासी पिछले कई महीनों से कर रहे थे वह 23 जून की शाम को सामने आ सका। वर्ष 2021 में कोरोना की जो दूसरी लहर ने असर दिखाया इसमें पहली बार ऐसा हो सका है कि मरीजों का 24 घंटे के अंदर ग्रसित होने का आँकड़ा जीरो रहा। संक्रमण जीरो होने के साथ ही इसका पॉजिटिविटी रेट  भी जीरो पर आ गया है। शहर वासियों को वर्ष 2021 के ये दो जीरो निश्चित तौर पर भाएँगे। ये जीरो सामने आने के बाद कुछ जिम्मेदारी का अहसास भी करा रहे हैं कि अभी इससे लगातार सचेत रहना है। थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो ये फिर वही भयावह रूप दिखा सकते हैं जिसको हम सबने अपनी आँखों से देखा है। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया कहते हैं कि कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर हम इसको जीरो पर बनाए रख सकते हैं। इसको लेकर लोगों को वैक्सीनेशन से जुडऩा होगा, साथ ही डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना होगा। 
3670 सैंंपल की जाँच में मरीज शून्य 
बुधवार को अलग-अलग जाँच केन्द्रों से 3670 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें मरीज संख्या शून्य रही। 24 घंटे के दौरान एक मौत हुई, इस दौरान कोरोना से ठीक होने के बाद 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। शहर में कोरोना के कुल एक्टिव केस अब केवल 55 बचे  हैं जिनमें से 50 मरीज आइसोलेशन में हैं।   अब तक दोनों लहरों को मिलाकर इस वायरस की गिरफ्त में 50549 लोग आ चुके हैं।
 

Created On :   24 Jun 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story