संक्रमितों का आँकड़ा 4 हजार के पार, अगस्त के 30 दिनों में 100 की औसत से बढ़े पॉजिटिव

Infectious figures exceeded 4 thousand, positive in 30 days of August, increased at an average of 100
संक्रमितों का आँकड़ा 4 हजार के पार, अगस्त के 30 दिनों में 100 की औसत से बढ़े पॉजिटिव
संक्रमितों का आँकड़ा 4 हजार के पार, अगस्त के 30 दिनों में 100 की औसत से बढ़े पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जैसा की पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त माह में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा, संक्रमण की चाल वैसी ही रही। अगस्त खत्म होने में अभी एक दिन बाकी है, इसके 30 दिनों में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या औसत 100 के हिसाब से बढ़ी है। सबसे ज्यादा स्थिति 20 अगस्त के बाद िबगड़ती नजर आई जब रोज ही 100 के ऊपर नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। इन 20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में जहाँ 1357 नए संक्रमित मिले, वहीं रोज 2 की औसत से 22 मौतें भी हुईं। लगातार नए केस बढऩे से एक्टिव मरीजों का आँकड़ा भी बढ़ रहा है, रविवार को इसकी संख्या 997 तक पहुँच गई है।
134 पर भारी पड़े 30 दिन
जिले में 20 मार्च को पहले चार संक्रमित मिले थे, उसके बाद 134 दिनों (31 जुलाई) तक जिले में स्थिति कमोबेश सँभली ही मानी जाएगी। 31 जुलाई को यहाँ मात्र 1304 संक्रमित मामले हुए थे इनमें 829 स्वस्थ भी हो चुके थे। इस तिथि तक 446 एक्टिव मामलों के साथ ही 29 मौतें कोरोना के खाते में दर्ज हुईं थीं। अगस्त महीने के 30 दिनों में 134 दिनों में आए मामले से दो गुना से ज्यादा मरीज बढ़े, वहीं मौतें भी लगभग दो गुने के करीब तक पहुँची हैं। 31 जुलाई की तुलना में अगस्त के 30 दिनों में 2926 नए मरीज मिले और 51 मौतें हुईं हैं।
आखिरी के 11 दिनों में संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा 
20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी। इन 11 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक ही रही, इसी अवधि में 24 अगस्त को अब तक एक दिन के सर्वाधिक 140 नए मरीज भी मिले थे। इन 11 दिनों में 123 की औसत से 1357 नए मरीज मिले, वहीं 22 मौतें भी दर्ज हुईं। जिस रफ्तार से नए मरीज मिल रहे हैं, उसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब पहुँच सकती है।
 

Created On :   31 Aug 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story