प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसपैठ,सीओडी मैस के पीछे से चोरी -बंदूकधारी सेना के जवान तैनात रहने के बाद भी वाददात

Infiltration in the restricted area, - despite the deployment of gun-armed forces personnel
प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसपैठ,सीओडी मैस के पीछे से चोरी -बंदूकधारी सेना के जवान तैनात रहने के बाद भी वाददात
प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसपैठ,सीओडी मैस के पीछे से चोरी -बंदूकधारी सेना के जवान तैनात रहने के बाद भी वाददात

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले सीओडी के ऑफीसर मैस के पीछे से चोरी की वारदात ने हड़कम्प मचा दिया है। जिस एरिया में बंदूकधारी सेना के जवान तैनात रहते हैं वहाँ पर चोरी हो जाना बड़ी चुनौती माना जा रहा है। मैस के पीछे से चोरों ने सीसीटीवी एवं दो आरएमपीएस बॉक्स  चोरी कर लिये। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सीसीटीवी काम नहीं करने की जानकारी मिली तो जाँच पड़ताल शुरू हुई तो जानकारी मिली कि मैस के पीछे लगा सीसीटीवी तो गायब था, उसके साथ ही आरएमपीएस भी चोरों ने चुरा लिया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा विभाग सक्रिय हुआ और उन लोगों की जानकारी हासिल की जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में थाना घमापुर में कैप्टन  पवन सिंह धनिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सीओडी क्षेत्र से करीब डेढ़ लाख रुपये मृूल्य का सीसीटीवी एवं अन्य उपकरण चोरी हो गए हैं।  यह घटना दोपहर की बताई जा रही है।  सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद गश्ती दल ने खोजबीन अभियान चलाया, लेकिन उन्हें चोरी का सुराग नहीं मिला। घमापुर पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। 
सूने मकान का दरवाजा तोड़कर नकदी एवं जेवर चोरी 
गोहलपुर में कुदवारी हनुमत नगर के रहने वाले विवेक लोधी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर जेवर व नकदी पर हाथ साथ साफ कर दिया। यह चोरी कल रात  के वक्त हुई। इस मामले में विवेक का कहना है कि उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह खुद अपने पिताजी के यहाँ चला गया था। जब उसकी पत्नी घर लौटी ता उसे घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था और आलमारी का ताला टूटा था। उसमें से जेवर व नकदी गायब मिले। घर से 65 हजार नकद एवं करीब डेढ़  लाख रुपये के जेवरों की चोरी हुई है।

Created On :   6 Feb 2020 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story