- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट में पेश की गई चीन से आ रही...
हाईकोर्ट में पेश की गई चीन से आ रही घटिया जिलेटिन की जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा चीन से भारत में घटिया जिलेटिन लाने वाली भारतीय कंपनियों की जानकारी हाईकोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट से माँग की गई है कि फूड सेफ्टी एवं मानक कानून के तहत बिना जाँच के चीन से आ रहे जिलेटिन के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे और डॉ. एमए खान की ओर से वर्ष 2019 में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि चीन से आयात हो रहा जिलेटिन घटिया क्वॉलिटी का है। याचिका लंबित रहने के दौरान केन्द्र सरकार के फूड सेफ्टी अथॉरिटी ने 4 मार्च 2021 को पत्र भेजकर सूचित किया कि चीन से वर्ष 2017 से 2019 के बीच 442.03 मीट्रिक टन जिलेटिन आयात किया गया था। जिसमें 289 टन जिलेटिन खाद्य पदार्थों के उपयोग का नहीं था। जिसमें से 40 टन जिलेटिन को अमानक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया गया।
Created On :   25 March 2021 5:51 PM IST