5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बुनियादी ढांचे के विकास की अहम भूमिका - गडकरी

Infrastructure development plays an important role in making a $5 trillion economy: Gadkari
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बुनियादी ढांचे के विकास की अहम भूमिका - गडकरी
गुणवत्ता 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बुनियादी ढांचे के विकास की अहम भूमिका - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास में ‘गुणवत्ता’ पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए नए विचारों, शोध निष्कर्षों और प्रौद्योगिकीयों संबंधी नवाचार बैंक की स्थापना का प्रस्ताव किया है। भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) की 222वीं मध्यावधि परिषद् की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआरसी से उम्मीद की जाती है कि वह नई पहलें लेकर आएगा।

गडकरी ने बैठक में कहा कि सभी इंजीनियरों का फोकस नवाचार पर होना चाहिए। आईआरसी को आईआईटी और दुनिया के अन्य वैश्विक संस्थानों की मदद से एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक प्रयोगशाला विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को पूरा करने में बुनियादी ढांचे के विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़क अवसंरचना से सीधे तौर पर उस क्षेत्र में समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि सड़क अवसंरचना लोगों, संस्कृतियों और समाज को आपस में जोड़ती है और सामाजिक-आर्थिक विकास के जरिए समृद्धि लाती है। 

2025 तक राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई होगी दो लाख किमी   
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 के 91,000 किलोमीटर से 50 प्रतिशत बढ़कर अब लगभग 1.47 लाख किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग संरचना को दो लाख किलोमीटर तक बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। पिछले 8 वर्षों में हमारी टीम ने कई विश्व रिकॉर्ड कायम किए हैं।

Created On :   17 Jun 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story