इंगोले देगलुर उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी की उम्मीदवार

Ingole candidate from Vanchit Bahujan Aghadi in Deglur by-election
इंगोले देगलुर उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी की उम्मीदवार
नांदेड़ इंगोले देगलुर उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी की उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नांदेड़ की देगलुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. उत्तम इंगोले वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार होंगे। बुधवार को वंचित बहुजन आघाडी की प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने इंगोले को उम्मीदवार बनाए जाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के आदेश के अनुसार पार्टी ने उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। इंगोले बीते 18 सालों से देगलुर में चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। देगलुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने का आखिरी दिन 8 अक्टूबर है। जबकि मतदान 30 अक्टूबर को होगा। देगलुर सीट से कांग्रेस के विधायक रहे रावसाहब अंतापुरकर के निधन के चलते उपचुनाव घोषित हुआ है। कांग्रेस ने रावसाहब के बेटे जितेश को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने शिवसेना के पूर्व विधायक साबने को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव में देगलुर सीट पर वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार रामचंद्र भारंडे को 12057 वोट मिले थे। 
 

Created On :   7 Oct 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story