बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग के लिए जल्द शुरु होगी ई-मॉनिटरिंग

Initiative to stop black marketing - E-monitoring will start soon for tracking seeds and pesticides
बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग के लिए जल्द शुरु होगी ई-मॉनिटरिंग
कालाबाजारी रोकने की पहल बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग के लिए जल्द शुरु होगी ई-मॉनिटरिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फसलों के बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग के लिए जल्द ही ई-मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित की जाएगी। इससे मेडिकल की दुकानों में दवाई के स्टॉक पर निगरानी रखने की तर्ज पर किसानों को दिए जाने वाले बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग की जा सकेगी। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। गुरुवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में इस संबंध में बैठक हुई। भुसे ने कहा कि इस प्रणाली से किसानों को समय पर किफायती कीमत में बीज और कीटनाशक मिल पाएगा। बीज और कीटनाशकों की बिक्री के समय मिलावट को रोका जा सकेगा। उत्पादन का दर्जा बेहतर होगा। इसके लिए उत्पादक कंपनियों और उनके जरिए तैयार किए जाने वाले उत्पादनों की ट्रैकिंग के लिए जल्द ही ई- मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित की जाएगी। भुसे ने कहा कि राज्य में प्रत्येक मेडिकल की दुकानों पर दवाइयों के स्टॉक की जानकारी रखी जाती है। उसी तर्ज पर बीज और कीटनाशकों की ट्रैकिंग की जा सकेगी। इसके लिए महाआईटी ने ई-इवेंटरी, ई-इंस्पेक्टर और ई-लैब नाम से तीन अलग-अलग एप्लिकेशन (एप) तैयार किया है। इन तीनों एप को एक-दूसरे से जोड़ा गया है। इस ई-लैब प्रणाली से उत्पादक कंपनियों का उत्पादन किसानों तक ठीक ढंग से पहुंचने के बारे में पता चल सकेगा। कृषि बिक्री केंद्र से कितने किसानों को कौन सा बीज और कीटनाशक दिया गया है इसकी रिपोर्ट तैयार हो सकेगी। इससे कालाबाजारी पर लगाम लग सकेगी। भुसे ने कहा कि महाआईटी के ई-लाइसेंस एप का इस्तेमाल पूरे राज्य में हो रहा है। इस एप के उपयोग के परिणाम अच्छे हैं।
 

Created On :   9 Dec 2021 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story