- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेखौफ हुए अपराधी - आधी रात को बिजली...
बेखौफ हुए अपराधी - आधी रात को बिजली के पोल के नीचे चल रहा था जुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेखौफ होते अपराधियों की एक झलक बीती रात उस समय देखने मिली जब आधी रात को बिजली के पोल के नीचे जुआ फड जमा कर बैठे थे । इन तत्वों को पुलिस ने दबोच लिया । इस संबंध में थाना प्रभारी घमापुर सुनील नेमा ने बताया कि पिछली रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की हनुमान होटल के पास रामलीला मैदान मे कुछ व्यक्ति ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ मन्ना का खेल खेल रहे है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दविश दी गई । यहॉ पर कुछ व्यक्ति बिजली के खम्बे की लाइट के उजाले में जमीन पर बैठकर ताश पत्ता पर रूपयो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखे । इन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर अपने नाम (1) रमाकांत गुप्ता पिता देव नारायण गुप्ता उम्र 43 साल निवासी खजांची नगर थाना आधारताल (2) प्रवीण बिरहा पिता अशोक बिरहा उम्र 28 साल निवासी लालमाटी द्वारका नगर थाना घमापुर (3) विशाल मलिक पिता प्रकाश मलिक उम्र 28 साल निवासी सिद्धबाबा हनुमान होटल थाना घमापुर (4) विजय मरकाम पिता सीताराम मरकाम उम्र 34 साल निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया थाना खम्हरिया (5) सेमसन पिता सुरेन्द्रन पिल्ले उम्र 28 साल निवासी झण्डाचौक थाना घमापुर (6) धर्मेन्द्र साहनी पिता राम अनूप साहनी उम्र 32 साल निवासी पब्लिक स्कूल के पास कंचनपुर थाना आधारताल (7) जनमेजर पिता देवदत्य कुशवाहा उम्र 36 साल निवासी गोहलपुर हनुमान मंदिर के पीछे थाना रांझी (8) लखन लाल पिता ईश्वर दास तिवारी उम्र 50 साल निवासी जवाहर नगर थाना आधारताल (9) चन्द्रेश पिता प्रभुनाथ दुवे उम्र 40 साल निवासी सोनपुर रोड टाईप टू थाना खम्हरिया (10) नितिन पिता अशोक महरोलिया उम्र 33 साल निवासी जी.सी.एफ. स्टेट बैधनाथन नगर थाना घमापुर (11) महेन्द्र पिता मोतीलाल साहू उम्र 33 साल निवासी साहू मोहल्ला थाना घमापुर (12) मनीष पिता माखन सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला थाना घमापुर (13) नितिन पिता श्याम कुमार उम्र 28 साल निवासी हरसा नगर झण्डाचौक थाना घमापुर के बताये फड एवं जुआडियो के कब्जे से नगद 55070/-रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   23 Nov 2019 2:00 PM IST