खौलते दूध से भरी कड़ाही में गिरे मासूम की मौत

Innocent dead in a pan filled with boiling milk
 खौलते दूध से भरी कड़ाही में गिरे मासूम की मौत
 खौलते दूध से भरी कड़ाही में गिरे मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत खौलते दूध से भरी कड़ाही में गिरने से 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पगार कला गांव में रविवार को रविशंकर पयासी के घर में दूध कड़ाही में डालकर खोवा बनाने का काम चल रहा था, तभी सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे रविशंकर का 2 वर्ष का मासूम बेटा आदी खेलते-खेलते खौलते दूध से भरी कड़ाही में गिर गया। परिजन फौरन मासूम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे तभी दोपहर तकरीबन 1 बजे रास्ते में उसकी मौत हो गई।
 

Created On :   7 Sept 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story