- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तालाब में डूबने से मासूम की मौत,...
तालाब में डूबने से मासूम की मौत, इकलौता पुत्र था मृतक
डिजिटल डेस्क कटनी । अपने हम उम्र दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए मासूम की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। माधवनगर थाना क्षेत्र के निवासर चौकी अंतर्गत ग्राम जरवाही में रविवार की सुबह हुई घटना से सनसनी फैल गई। बालक अपने मां-बाप का अकेला पुत्र और तीन बहनों का भाई था। इस घटना से कुशवाहा परिवार के घर का चिराग बुझ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी मुताबिक जरवाही निवासी रामप्रसाद कुशवाहा का पुत्र अभिषेक कुशवाहा (15), रविवार को अपने दोस्तों के साथ गांव में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। जब बालक पानी में अठखेलियां कर रहा था तभी वह गहरे पानी में चला गया जहां वह डूब गया। उसे दूसरे साथियों ने गांव
जाकर लोगों को सूचना दी जिसके बाद परिजन रोते बिलखते पहुुंचे जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक की मौत से कुशवाहा परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं जिसने में इस घटना का सुना आवाक रह गया। चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और
ग्रामीणों की सहायता से शव को खोजने की कवायद शुरू की गई। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद बालक की लाश पानी से बाहर निकाली गई। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   2 March 2020 2:39 PM IST