- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खेलते समय पानी की टंकी में गिरा...
खेलते समय पानी की टंकी में गिरा मासूम, मौत - बाजनामठ क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित बाजनामठ के पास एक मकान में 2 साल का बालक खेलते समय पानी की टंकी में गिर गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की। उधर इस हादसे से मासूम बालक के परिजनों को गहरा आघात पहुँचा है और वे सदमे में हैं। आसपड़ोस में भी माहौल गमगीन है। पुलिस के अनुसार बाजनामठ निवासी शिशुपाल गजभिये ने पुलिस को बताया कि बीती शाम उसके दोनों बेटे सुशांत उम्र 7 वर्ष व रेहान उम्र 2 वर्ष घर की छत में खेल रहे थे। खेलते समय छोटा बेटा रेहान छत में रखी 5 सौ लीटर की प्लास्टिक की पानी की टंकी के पास पहुँच गया और उसमें गिर गया। कुछ देर बाद सुशांत की नजर उस पर पड़ी और उसे टंकी में गिरा देख उसने तत्काल अपनी माँ सोनाली को बताया और फिर बालक को टंकी से बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात बालक की मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना की जाँच में जुटी है। मकान मालिक गणेश रजक ने बताया कि किराएदार सोनाली नागपुर की रहने वाली थी और परिजन शव को लेकर सुबह नागपुर रवाना हो गये।
बिस्किट लेने गया था भाई
हादसे में मृत बालक के पिता शिशुपाल ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं। बीती शाम 5 बजे के करीब उनके दोनों बेटे घर की छत पर खेल रहे थे। इस बीच बड़ा बेटा सुशांत बिस्किट लेने पास की ही एक दुकान पर चला गया था और रेहान अकेला खेल रहा था और न जाने कैसे टंकी में गिर गया।
सदमे में माता-पिता
मासूम बालक रेहान की मौत के बाद से उसके माता-पिता सदमे में हैं। वहीं उसके बड़े भाई सुशांत का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उधर हादसे की जानकारी लगने पर आस पड़ोस में रहने वाले लोग मृतक के घर पहुँचे और माता-पिता को ढाँढस बँधाया।
Created On :   22 Jun 2021 3:02 PM IST