भोली सी सूरत इरादे खतरनाक, शहर में ब्लैकमेलर युवतियों की गैंग सक्रिय

पुलिस की स्पेशल टीम कर रही जाँच भोली सी सूरत इरादे खतरनाक, शहर में ब्लैकमेलर युवतियों की गैंग सक्रिय

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में इन दिनों ब्लैकमेलिंग करने वालीं युवतियों की बड़ी गैंग सक्रिय है। पढ़ी-लिखी फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ तकनीकी रूप से सक्षम और भोली सी सूरत वाली इन युवतियों के इरादे खतरनाक होते हैं। इस गैंग में कई लोग शामिल होते हैं, जो संभ्रांत और पैसे वाले घरों के युवकों को अपने जाल में फाँसकर लाखों रुपए की ब्लैकमेलिंग करते हैं। शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए रेप के कई प्रकरणों के बाद पुलिस तक इस िगरोह की जानकारी पहुँची है, जिसको लेकर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने जाँच शुरू की है।
प्लानिंग में शामिल रहते हैं कई
पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्लैकमेलरों की इस गैंग में पीछे से कई लोग शामिल रहते हैं, सामने िसर्फ खूबसूरत लड़कियाँ होती हैं। गैंग के लोग संभ्रांत परिवारों के युवकों को टारगेट करके उनकी सारी जानकारियाँ जुटाते हैं और िफर युवतियाँ सोशल मीडिया, तो कभी नौकरी के बहाने इनको प्रभावित करती हैं, जो युवक इनके जाल में फँस जाते हैं उनसे केस दर्ज कराने के नाम पर लाखों रुपए की िडमांड की जाती है। बदनामी के डर से ज्यादातर लोग पैसे दे देते हैं, लेकिन जो नहीं मानते उनके िखलाफ केस दर्ज करा दिया जाता है।
केस नं.- 1
गोरखपुर थाने में मंगलवार की देर रात घमापुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने आदर्श नगर िनवासी बेकरी संचालक के बेटे के खिलाफ दुराचार का प्रकरण दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपी पक्ष ने िरपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती के िखलाफ ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए एसपी से िशकायत की थी।
केस नं.-2
राजस्थान के कोटा शहर से िवगत िदनों शहर पहुँचे एक परिवार ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क करके बताया िक उनके बेटे के िखलाफ जबलपुर की एक युवती ने फर्जी रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़त परिवार का कहना था िक युवती द्वारा उनसे एक करोड़ की माँग की जा रही थी, लेकिन वे लोग नहीं मानें तो केस दर्ज करवा िदया गया।
केस नं.-3
इसी तरह कानपुर के मशहूर व्यापारी परिवार के लोगों ने तीन िदन पूर्व जबलपुर पहुँचकर एक महिला द्वारा उनके बेटे के िखलाफ फर्जी रेप की एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया। व्यापारी परिवार का कहना था िक महिला द्वारा उनके बेटे पर केस दर्ज न कराने की एवज में 40 लाख रुपए की माँग की जा रही थी।
इनका कहना है-
दुराचार के कुछ प्रकरणों में आरोपी पक्ष द्वारा ब्लैकमेलिंग करने की िशकायतें दी गई हैं, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की िनगरानी में एक टीम जाँच कर रही है। जैसे तथ्य आएँगे उसके तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

 

 

Created On :   24 March 2022 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story