- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मासूम से दरिंदगी का प्रयास करने...
मासूम से दरिंदगी का प्रयास करने वाले को भीड़ ने पीटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुराचार का प्रयास करते हुए पकड़े गए दरिंदे को लोगों ने पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी की इस हरकत का पता लगने पर आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार महिला अपने परिजनों व क्षेत्रीय लोगों के साथ बसंत कोरी को पकड़कर थाने लेकर पहुँची एवं लिखित शिकायत देकर बताया कि वह दोपहर में अपने घर में सो रही थी। अचानक उसकी नींद खुली, तो देखा कि उसके देवर की 7 वर्षीय बेटी कमरे में पलंग पर लेटी थी और अज्ञात व्यक्ति उसके पास खड़ा था।
उसी दौरान बच्ची की माँ आ गई और उसने बच्ची से पूछा, तो आरोपी की मंशा उजागर हो गई। महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और आरोपी को पकड़ लिया। रिपोर्ट पर धारा 452, 376(2)आई, 511 भादवि 4, 5 एम, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बंसत कोरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी लालमाटी, सिद्धबाबा को गिरफ्तार किया गया।
Created On :   12 Feb 2020 2:37 PM IST