- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती-धुले में लगे आपत्तिजनक नारे...
अमरावती-धुले में लगे आपत्तिजनक नारे की शुरु हुई जांच, विधायक राणे ने जताया फडणवीस का आभार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरावती और धुले में ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सिर तन से जुदा नारे लगाने के मामले में राज्य के गृहमंत्रालय ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद भाजपा विधायक नितेश राणे ने ट्वीट करते हुए फडणवीस का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने ‘सिर तन से जुदा’ नारे लगाने के मामले की जांच करेगी। इसके लिए असंख्य हिंदुओं के दिलों पर राज करने वाले हमारे देवेंद्र फडणवीस जी का हृदय से आभार। इससे पहले नितेश ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था ‘सिर तन से जुदा’ की नारेबाजी हमारे राज्य में नहीं चलेगी। अब इन लोगों को महाराष्ट्र से हमेशा के लिए विदा करने का समय आ गया है। अभी नहीं तो कभी नहीं। नितेश के मुताबिक महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल के दौरान इस तरह की घटनाओं का संज्ञान भी नहीं लिया जाता था। उस समय अमरावती में हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड में पुलिस ने लापरवाही दिखाई थी। पर अब सरकार बदल गई है। इस तरह की हरकतों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश देकर यह साफ संदेश दिया है इस तरह की चीजें अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उनका आभार। बता दें कि पहले अमरावती और फिर धुले में जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   13 Oct 2022 9:45 PM IST