दाम पूरे पर सौ की जगह 50 ग्राम सब्जी और पूड़ी भी दे रहे थे कम

Instead of a hundred, 50 grams of vegetables and puri were also being given less.
दाम पूरे पर सौ की जगह 50 ग्राम सब्जी और पूड़ी भी दे रहे थे कम
दाम पूरे पर सौ की जगह 50 ग्राम सब्जी और पूड़ी भी दे रहे थे कम

रेलवे अधिकारियों ने की आकस्मिक जाँच स्टेशन पर खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क  जबलपुर । 
रेलवे स्टेशनों पर खाद्य सामग्री में गड़बड़ी और पूरे दाम लेकर भी कम खाद्य सामग्री बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रेलवे अधिकारियों की एक टीम ने जब जाँच की तो हड़कंप मच गया। आकस्मिक जाँच के दौरान जाँच टीम ने पाया कि स्टेशन पर यात्रियों से दाम तो पूरे लिए जा रहे हैं मगर उन्हें सौ की जगह 50 ग्राम सब्जी और 175 ग्राम की जगह 110 ग्राम पूड़ी दी जा रही थी, इतना ही नहीं बिरयानी में दो की जगह एक ही अण्डा दिया जा रहा था, जिसके चलते टीम ने चार खाद्य कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।इस संंबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर व कटनी स्टेशन पर खाद्य सामग्री बेचने वालों की सामग्रियों की जाँच की गई, जिसमें दीपक एण्ड कंपनी, मेघना केटरर्स, केआरडी एण्ड संस, राजेंद्र मौर्य आदि वेंडर्स की खाद्य सामग्री वजन में कम एवं अधिक दाम पर बेचते हुए पाए गए। इनके विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। इनके अलावा रक्सौल से कुर्ला मुंबई जाने वाली जनसाधारण ट्रेन न. 05547 में टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान इस गाड़ी में आधे यात्री बिना टिकट के रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना आदि स्टेशनों से सवार होकर आराम करते हुए मुंबई जा रहे थे। इस ट्रेन में जाँच के दौरान 595 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ते हुए उनसे 4 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 
 

Created On :   17 Jun 2021 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story