गाड़ी की बजाय सिर्फ उसके मंहगे पुर्जे चुराता था गिरोह, चोरी करने में खतरा ज्यादा 

Instead of the car, the gang used to steal only its expensive parts, there is more danger in stealing
गाड़ी की बजाय सिर्फ उसके मंहगे पुर्जे चुराता था गिरोह, चोरी करने में खतरा ज्यादा 
भायखला गाड़ी की बजाय सिर्फ उसके मंहगे पुर्जे चुराता था गिरोह, चोरी करने में खतरा ज्यादा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भायखला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मारुती ईको टैक्सियों के इंजन कंट्रोलर मॉड्यूल (ईसीएम) चुराते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 ईसीएम बरामद किए हैं जिनकी कीमत 5 लाख है। दरअसल गाड़ियां चुराने पर पकड़े जाने का डर ज्यादा होता है, इसलिए आरोपियों ने आसानी से निकल जाने वाले उसके पुर्जे को चुराना शुरू कर दिया जिसे वे आसानी से 5 से 7 हजार रुपए में बेंच देते थे। गाड़ी का लॉक तोड़ने के बाद डैसबोर्ड के नीचे लगाए गए ईसीएम को आरोपी आसानी से निकाल लेते थे। आरोपी रात में चोरियां करते थे और बचने के लिए टैक्सी ड्राइवरों का ड्रेस पहने रहते थे। इसीलिए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले में ईसीएम चुराने के आरोप में इमरान खान, मोहम्मद शफीक शेख और शौकत अली शेख नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि उनसे चुराया गया ईसीएम खरीदने के आरोप में पुलिस ने इरफान शेख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेख फुटपाथ पर दुकान लगाकर चुराया गया ईसीएम बेचता था इसलिए उसे पकड़ने के लिए भी पुलिस को काफी कोशिश करनी पड़ी। इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव ने बताया कि भायखला और आसपास के इलाकों में ईसीएम चोरी होने की शिकायतें बढ़ गईं थीं। इसके बाद जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि कुर्ला, माहिम, धारावी समेत मुंबई के कई इलाकों में इसी तरह चोरी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने जिन इलाकों में चोरी हुई वहां के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। करीब 100 सीसीटीवी की जांच के बाद एक आरोपी की पहचान हुई। लेकिन पुलिस उसके ठिकाने तक पहुंची, तो पता चला कि वह घर बदल चुका था। लेकिन पुलिस छानबीन में जुटी रही और आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई।  

 

Created On :   9 Aug 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story