राशन दुकानदारों को हिदायत - दुकानें खोलो या मशीनें करो वापस

Instruct ration shoppers - open shops or do machines back
राशन दुकानदारों को हिदायत - दुकानें खोलो या मशीनें करो वापस
राशन दुकानदारों को हिदायत - दुकानें खोलो या मशीनें करो वापस

पिछले दो सप्ताह से कई हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने पर दिखाई सख्ती 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 4 लाख से ज्यादा हितग्राही पिछले दो सप्ताह से राशन दुकानदारों की हड़ताल से राशन पाने परेशान हो रहे थे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राशन दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अब या तो दुकानें खोलो या पीओएस मशीनें वापस करो। इसका असर सोमवार को देखने मिला। जिले की नगर निगम सीमा क्षेत्र की 440 दुकानों में से 3 सौ दुकानें खुलीं भी और इन दुकानों से 14 सौ से ज्यादा हितग्राहियों को राशन भी वितरित किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ सिहोरा में दुकानें खुलीं। अधिकारियों का कहना है कि जो दुकानदार राशन वितरित नहीं करेंगे उनसे मशीनें तो वापस लेंगे ही कार्रवाई भी की जाएगी और दुकानों के लाइसेंस भी निलंबित किए जाएँगे। 
गाँव में 56 को ही मिला राशन
जिले में 995 राशन दुकानें हैं जिनमें से शहरी क्षेत्र में 302 से ज्यादा दुकानें खुलीं और इन दुकानों से 1471 हितग्राहियों राशन बाँटा गया। अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को ज्यादातर दुकानें खुल जाएँगी और राशन वितरित कराया जाएगा। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी परेशानी है। दुकानदार दुकानें नहीं खोल रहे हैं, जबकि ज्यादातर दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में हैं और जरूरतमंद हितग्राही भी यहीं रहते हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं बँट पाया है। अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। सोमवार को सिहोरा नपा क्षेत्र में जरूर एसडीएम द्वारा 56 हितग्राहियों को राशन वितरित कराया गया।
इनका कहना है
नियमित राशन वितरित कराने अधिकारियों के निर्देश मिले हैं। सोमवार से शहरी क्षेत्र में राशन वितरण की शुरूआत हो गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रयास चल रहे हैं कि हितग्राहियों को राशन वितरित हो सके। दुकानदार अगर लापरवाही बरतेंगे तो लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। 
-सुधीर दुबे, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक
 

Created On :   16 Feb 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story