बालू उत्खनन नीति को कड़ाई से लागू करने का निर्देश

Instructions for strict implementation of sand mining policy
बालू उत्खनन नीति को कड़ाई से लागू करने का निर्देश
विधानसभा प्रश्नोत्तर  बालू उत्खनन नीति को कड़ाई से लागू करने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सभी पुलिस जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जाएंगे कि राजस्व विभाग ने बालू उत्खनन, परिवहन के लिए जो नई नीति लाई है, उसे कड़ाई से लागू कराएं। इसके अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी जहां मांग करेंगे उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गृहराज्य मंत्री (ग्रामीण) शंभूराजे देसाई प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। शिवसेना के सुनील प्रभू ने बुलढाणा जिले के गोलेगांव में एक व्यक्ति को बालू माफिया द्वारा जहर पिलाकर हत्या की कोशिश से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में राज्यमंत्री ने देसाई ने बताया कि घर में बालू ढोने वाले वाहन के चलते धूल आने की शिकायत करने के लिए गए एक व्यक्ति को तीन लोगों ने जहर पिलाकर मारने की कोशिश की। तीन आरोपी फरार थे। बाद में उन्होंने अदालत से अंतरिम जमानत ले ली। उनकी जमानत रद्द कराने की कोशिश की जाएगी।

फाइनेंस कंपनी एजेंटों के अभ्रदता की होगी जांच 

फाइनांस कंपनियों के वसूली एजेंटों द्वारा लोगों को पैसे वसूलने के लिए परेशान करने और महिलाओं से अभद्र व्यवहार की शिकायतों की जांच की जाएगी। अगर बड़ी संख्या में ऐसे आरोपों में तथ्य पाए गए तो इससे जुडी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर पुलिस स्टेशनों को निर्देश दिए जाएंगे के ऐसी शिकायतों से कड़ाई से निपटे। गृहराज्य मंत्री (ग्रामीण) शंभूराजे देसाई ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा की माधुरी मिसल, शिवसेना के सुनील प्रभू आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में राज्यमंत्री देसाई ने बताया कि पुणे साइबर पुलिस स्टेशन को इस तरह की 558 शिकायतें मिलीं हैं जिनमें से 52 संबंधित पुलिस स्टेशन के पास जांच के लिए भेजी गईं हैं। 

गढचिरोली के मजदूर संस्था की जांच में नहीं मिली अनियमितता 

गढचिरोली के आरमोरी तालुका स्थित श्री दत्त विशाल मजदूर सहकारी संस्था गणेशपुर में अनियमितता की शिकायतों की जांच के बाद कोई तथ्य नहीं मिले हैं। सहकारिता विभाग ने अपनी पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में दावा किया है कि संस्था को 4 करोड़ 40 लाख 75 हजार रुपए ही मिले हैं ऐसे में 9 करोड़ के गबन की शिकायत में कोई तथ्य नहीं है। गृहराज्य मंत्री शंभूराजे देसाई ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में यह जानकारी दी। भाजपा के डॉ देवराव होली, देवेंद्र फडणवीस के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उसके पास इस तरह के मामले की जांच के लिए यंत्रणा नहीं है। इस पर फडणवीस ने सवाल उठाया कि भाजपा नेता प्रवीण दरेकर मामले में बैंक या संस्था की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया क्या विपक्ष के लिए अलग कानून है। विपक्षी सदस्यों के आक्रामक रुख के बाद राज्यमंत्री देसाई ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच की जाएगी।   


 

Created On :   24 March 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story