सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश

Instructions to be prompt in resolving pension cases of retired employees
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश

डिजिटल डेस्कजबलपुर ।  कलेक्टर  भरत यादव ने आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं । श्री यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना न पड़े हर विभाग के अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा । 
खरीदी केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखें
कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर परेशानी न हो , व्यापारी या बिचौलिये इस व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा पाए इस ओर विशेष ध्यान देना होगा । श्री यादव ने खरीदी गई धान के भंडारण में आनाकानी करने वाले गोदाम संचालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने जरूरत के मुताबिक अस्थाई केप का निर्माण करने की हिदायत  भी दी । कलेक्टर ने पीडीएस सर्वे के कार्य मे हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए जबलपुर शहर में इसकी धीमी गति पर अप्रसन्नता की । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और  अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए ।   श्री यादव ने बैठक में   समिति स्तर पर यूरिया के भंडारण का ब्यौरा भी लिया । उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है , किसानों की आवश्यकता से के मुताबिक जिले को यूरिया की पर्याप्त रैक मिल चुकी है ,और भी रैक यहाँ आने वाली आएंगी ।  श्री यादव ने राजस्व वसूली में बड़े बकायदारों पर सख्ती बरतने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी । श्री यादव ने कहा कि डायवर्सन , नजूल नवीनीकरण और भू राजस्व के मदों के साथ-साथ अन्य मदों की वसूली में भी राजस्व अधिकारियों को तेजी लाने होगी ।
 

Created On :   16 Dec 2019 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story