- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन...
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश
डिजिटल डेस्कजबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं । श्री यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना न पड़े हर विभाग के अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा ।
खरीदी केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखें
कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर परेशानी न हो , व्यापारी या बिचौलिये इस व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा पाए इस ओर विशेष ध्यान देना होगा । श्री यादव ने खरीदी गई धान के भंडारण में आनाकानी करने वाले गोदाम संचालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने जरूरत के मुताबिक अस्थाई केप का निर्माण करने की हिदायत भी दी । कलेक्टर ने पीडीएस सर्वे के कार्य मे हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए जबलपुर शहर में इसकी धीमी गति पर अप्रसन्नता की । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए । श्री यादव ने बैठक में समिति स्तर पर यूरिया के भंडारण का ब्यौरा भी लिया । उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है , किसानों की आवश्यकता से के मुताबिक जिले को यूरिया की पर्याप्त रैक मिल चुकी है ,और भी रैक यहाँ आने वाली आएंगी । श्री यादव ने राजस्व वसूली में बड़े बकायदारों पर सख्ती बरतने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी । श्री यादव ने कहा कि डायवर्सन , नजूल नवीनीकरण और भू राजस्व के मदों के साथ-साथ अन्य मदों की वसूली में भी राजस्व अधिकारियों को तेजी लाने होगी ।
Created On :   16 Dec 2019 1:53 PM IST