- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा तट ग्वारीघाट और तिलवाराघाट...
नर्मदा तट ग्वारीघाट और तिलवाराघाट में मिल रहे गंदे नालों को बंद करने का निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने निर्देश दिया है कि ग्वारीघाट और तिलवाराघाट में मिल रहे गंदे नालों को बंद किया जाए। इस संबंध में कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 6 सप्ताह में संयुक्त रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को नियत की गई है। नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव और दीपांशु साहू की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि 6 मार्च 2021 को ग्वारीघाट में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान नर्मदा नदी में िबना उपचार किए गंदे नालों का पानी छोड़ा गया। इस संबंध में एनजीटी द्वारा 25 फरवरी 2021 को जारी निर्देशों की अनदेखी गई। इसके साथ ही 10 फरवरी को आयोजित नर्मदा जयंती और 11 मार्च को शिवरात्रि मेले के दौरान भी नालों का गंदा पानी छोड़ा गया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रभात यादव ने अपना पक्ष रखा।
Created On :   23 April 2021 3:20 PM IST