धान खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दस्ता एसआईटी गठित करने का निर्देश

Instructions to constitute SIT to investigate corruption in paddy procurement
धान खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दस्ता एसआईटी गठित करने का निर्देश
धान खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दस्ता एसआईटी गठित करने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली और चंद्रपुर जिले में धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दस्ता (एसआईटी) गठित करने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को इस संबंध में विधानभवन में उच्चस्तरीय बैठक में हुई। जिसमें राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा भंडारा के पालक मंत्री डॉ.विश्वजीत कदमभी मौजूद थे। पटोले ने कहा कि फर्जी सात-बारा दिखाकर किसानों को मिलने वाले धान के लिए अनुदान लूटने का मामला गंभीर है। इस मामले की जांच एसआईटी से कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। वहीं भंडारा के पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने आदिवासी विकास महामंडल केउप प्रादेशिक कार्यालय देवरी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के तहत नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाकर महामंडल को फंसाया है।

गोंदिया में खरीफ और रबी फसल सत्र साल 2019 व 2020 में धान खरीदी में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। गडचिरोली में धान खरीदी विपणन सत्र साल 2018-2020 के बीच अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है। फर्जी 7/12 दिखाकर किसानों का अनुदान लूटने, मृत्यु अथवा बिना खेती की जमीन वाले किसानों के नाम पर अनुदान लेने, वन विभाग की जगह पर धान की बुवाई दिखाकर अनुदान लेने का मामला सामने आया है। इस परपटोले ने कहा कि खरीफ और रबी दोनों फसल सत्र में धान खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए इस मामले की जांच कर आरोपियों की टोली को जेल में डाला जाना चाहिए। 

 

Created On :   27 Aug 2020 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story