- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 10 दिनों के भीतर लापता बुजुर्ग...
10 दिनों के भीतर लापता बुजुर्ग महिला को खोजने का निर्देश, जानिए- अदालत ने क्या कहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि हम सिर्फ इतना चाहते है कि पुलिस आम लोगों में पुलिस मशीनरी को लेकर विश्वास जगाए। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी अलजाइमर से ग्रसित एक लापता बुजुर्ग महिला के मामले में सामने आयी पुलिस की लापरवाही को लेकर की है। एयर इंडिया की पूर्व कर्मचारी लापता महिला के दो बेटों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी मां को कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। याचिका में दावा किया गया है कि मुंबई के खेरवाडी पुलिस स्टेशन ने 16 फरवरी 2021 को उनकी मां को खोज निकाला था लेकिन बाद में हमें पुलिस से पता चला कि मां पुलिस स्टेशन से चली गई। याचिका में बेटों ने दावा किया है कि उनकी मां उमा सरकार (71) 13 फरवरी 2021 से लापता हैं। इसके बाद बेटों ने पुलिस से कई बार जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल पाया। इसलिए महिला के दोनों बेटों ने अधिवक्ता शहजाद नकवी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
पुलिस को अदालत की फटकार
अवकाशकालीन न्यायमूर्ति एसजे काथावाला व न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में पुलिस की असंवेदनशीलता नजर आ रही है। अदालत ने पुलिस के लापरवाहीपूर्ण रवैए के लिए फटकार भी लगाई थी। इसके साथ ही संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को भी तलब किया था, जो कोर्ट में हाजिर भी हुए। खंडपीठ ने फिलहाल पुलिस को दस दिनों के भीतर लापता महिला का पता लगाने का निर्देश दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि पुलिस आम लोगों में पुलिस विभाग के प्रति भरोसा जगाए और याचिका पर सुनवाई 10 जनवरी 2022 को रखी है।
Created On :   31 Dec 2021 8:54 PM IST