- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई पुलिस को छह कंपनियों पर...
मुंबई पुलिस को छह कंपनियों पर साजिश- धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करने को कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव की मुश्किलें और बढ़ सकतीं हैं। केंद्र सरकार के कंपनी मामलों के मंत्रालय ने मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन को प्रधान डीलर्स प्रायवेट लिमिटेड समेत छह कंपनियों के पूर्व और मौजूदा निदेशकों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 120बी और 420 के तहत एफआईआर करने के निर्देश देते हुए पत्र लिखा हैं। हालांकि पत्र में यशवंत जाधव का नाम नहीं है लेकिन ये सभी कंपनियां जाधव से ही जुड़ी हुई है। वहीं किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि जाधव और उनकी विधायक पत्नी यामिनी ने अपनेर रिश्तेदारों के जरिए फर्जी कंपनियों में 15 करोड़ रुपए लगाए और फिर उसी पैसे को कर्ज के रूप में ले लिया। सोमैया के मुताबिक एप्पल कॉमर्स प्रायवेट लिमिटेड, गुडपाइंट मर्केटाइल प्रायवेट लिमिडेट, फुलवारी ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड, स्वर्णभूमि वाणिज्य प्रायवेट लिमिटेड, निश्चय ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड, अष्टविनायक ट्रेडिंग लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनियों में 15 करोड़ रुपए लगाए गए। इन कंपनियों में यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, निखिल जाधव, यतिन जाधव, सुनंदा मोहिते, शरयू ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड, क्रेसिडा ट्रेडर्स प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनियों के जरिए पैसे लगाए गए और फिर प्रधान डीलर्स प्रावयेट लिमिटेड के जरिए कर्ज के तौर पर पैसे वापस ले लिए गए। सोमैया का दावा है कि यशवंत जाधव ने इंट्री ऑपरेटर उदयशंकर माहवार और अकामडेटिव डायरेक्टर प्रिया जैन के नाम का इस्तेमाल कर मनी लांडरिंग की है। उनका दावा है कि जाधव ने हवाला कारोबारियों का इस्तेमाल कर रकम करीबियों की कंपनियों में पहुंचाई।
Created On :   6 April 2022 8:39 PM IST