- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुधा भारद्वाज की ताजा मेडिकल...
सुधा भारद्वाज की ताजा मेडिकल रिपोर्ट अदालत में पेश करने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार को भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद व माओवादियों से कथित संबंध से जुड़े मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज की ताजा मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। भारद्वाज को फिलहाल भायखला जेल में रखा गया है। भारद्वाज की बेटी मायशा सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी मां को अंतरिम जमानत देने की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि भारद्वाज की सेहत ठीक नहीं है। वे कई बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में उन्हें जेल में कोरोना का संक्रमण होने का खतरा अधिक है। इसलिए मेडिकल के आधार पर उन्हें (भारद्वाज) जमानत दी जाए। गुरुवार को न्यायमूर्ति के के तातेड़ व अभय आहूजा की खंडपीठ के सामने इस याचिका पर सुनवाई हुई।इस दौरान भारद्वाज की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता युग चौधरी ने कहा कि उनके मुवक्किल की सेहत ठीक नहीं है। वे हृदय रोग व डाबटिस के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल को ऐसे कैदियों के वार्ड में रखा गया है। जहां पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं नहीं है। मेरे मुवक्किल को जेल के अधिकारी अपने परिजनों से फोन पर बात नहीं करने दे रहे है।
वहीं सरकारी वकील जयेश यागनिक ने कहा कि आरोपी की दो बार कोविड की जांच की जा चुकी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गुरुवार को उन्हें फिर जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जाएगा। इस पर खंडपीठ ने कहा कि 17 मई 2021 को आरोपी की चेकअप की रिपोर्ट को पेश किया जाए।इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संदेश पाटिल ने भारद्वाज की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरुरत नहीं है। खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में 15 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रही है। ऐसे में सरकार से याचिका पर तत्काल जवाब की अपेक्षा नहीं कि जा सकती है। खंडपीठ ने अब याचिका पर 21 मई 2021 को सुनवाई रखी है।
Created On :   13 May 2021 6:28 PM IST