- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हतनूर परियोजना के लिए प्रस्ताव पेश...
हतनूर परियोजना के लिए प्रस्ताव पेश करने का निर्देश, पुनर्वसन के लिए 40 करोड़ की निधि
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने जलगांव के हतनूर परियोजना के तहत नए 12 गांवों के पुनर्वसन के बारे में राज्य सरकार को तत्काल सुस्पष्ट प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वडेट्टीवार के मंत्रालय के सामने स्थित सिंहगड सरकारी आवास पर हतनूर परियोजना के प्रलंबित पुनर्वसन की समस्या के संबंध में बैठक हुई। वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार ने 34 गांवों के पुनर्वसन के लिए 40 करोड़ रुपए निधि मंजूर की है। इससे 34 गांवों में कुछ सुविधाओं का काम पूरा हुआ है। इन गांवों के अधूरे कामों के लिए आवश्यक अतिरिक्त निधि के बारे में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए। इसके अतिरिक्त नए 12 गांवों के पुनर्वसन का प्रस्ताव भी सरकार को दिया जाए। परियोजना प्रभावित गांवों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने हतनूर परियोजना प्रभावित गांवों के पुनर्वसन के कामों के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दर वृद्धि के चलते कामों के लिए ज्यादा निधि की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा हतनूर परियोजना पुनर्वसन के तहत नए 12 गांवों का विकास भी अत्यंत आवश्यक है। इसमें शिवसेना विधायक चंद्रकांत पाटील और शिवसेना विधायक चिमणराव पाटील, मदद व पुनर्वसन विभाग के उपसचिव धनंजय नायक, जलगांव के अतिरिक्त जिलाधिकारी तथा पुनर्वसन प्रशासक प्रवीण महाजन मौजूद थे।
Created On :   26 April 2022 8:14 PM IST