IAS शशि कर्णावत के हर रुख पर थी खुफिया नजर!

intelligence was on every stance on Shashi karnawat
IAS शशि कर्णावत के हर रुख पर थी खुफिया नजर!
IAS शशि कर्णावत के हर रुख पर थी खुफिया नजर!

डिजिटल डेस्क, सतना। राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर सुर्खियों में छाईं बर्खास्त IAS आफीसर शशि कर्णावत बुधवार को थाली बजाओ, इल्ली भगाओ अभियान के तहत चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां तहसील मुख्यालय पहुंचीं। उनके तेवर तल्ख थे।  सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार शशि के निशाने पर थी।  मझगवां बायपास में जनचेतना रैली के दौरान वो पूरे समय सादे लिबास में सक्रिय खुफिया नेटवर्क के घेरे में रहीं। उनके हर रुख पर खुफिया नजर थी। एहतियातन पुलिस फोर्स भी साथ-साथ थी। रिटायर्ड IFS आजाद सिंह ढवास भी शशि कर्णावत के साथ थे।

आखिर इतना गुस्सा क्यों
एमपी कैडर की 1999 बैच की IAS आफीसर शशि कर्णावत अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक वर्ष 1999-2000 में मंडला में जिला पंचायत सीईओ की पदस्थापना के दौरान उनके खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने 33 लाख के प्रिंटिंग घोटाले पर केस रजिस्टर्ड किया था। सितंबर 2013 में इसी मामले में मंडला की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा के साथ 50 लाख का जुर्माना किया था। कोर्ट से सजा के बाद शशि कर्णावत को पहले सस्पेंड और फिर IAS की सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया था। शशि कर्णावत का मानना है कि सियासत में उनका कोई गॉड फादर नहीं होने के कारण उन्हें ईमानदारी की सजा मिली। इस मामले में वो अदालत का सम्मान करती हैं लेकिन सीएम शिवराज सिंह का नाम आते ही भड़क उठती हैं।

अभी आएंगे फिर, हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे
जिला मुख्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में बुधवार को शशि कर्णावत ने कहा कि वे चित्रकूट विधानसभा के उप चुनाव के दौरान एक बार फिर से आएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि वो आम चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदेश की सभी 320 विधान सभाओं में भी जाएंगी। एक सवाल के जवाब में चुनाव लडऩे से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को सीएम का चेहरा बदलना चाहिए। 

भाई के रिश्ते का खून
सीएम शिवराज सिंह चौहान को लक्ष्य कर शशि कर्वाणत ने कहा कि उन्होंने भाई के रिश्ते का खून किया। शशि ने आरोप लगाया कि शिवराज 2007 से दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। मेरे सिर पर हाथ रख कर बहन की कसम खाई थी, लेकिन रिश्ते का निर्वाह नहीं किया। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ फर्जी रिकार्ड बना कर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की और बर्खास्तगी का प्रेजेंटेशन केंद्र सरकार को नहीं भेजा।

नौकरी सिर्फ एक दिन
बर्खास्त IAS आफीसर शशि कर्णावत ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है अगर नौकरी बहाल हुई तो ज्वाइन करके रिजाइन कर देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ वोट की राजनीति करती है। दलितों का उत्पीडऩ हो रहा है। महिला सशक्तीकरण की 128 सरकारी योजनाएं हैं लेकिन सब सिर्फ कागजों में चल रही हैं। बुंदेलखंड का भारी भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है।

Created On :   28 Sept 2017 5:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story