पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चैकिंग 

Intensive checking being done by the police team to maintain tight security
पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चैकिंग 
पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चैकिंग  पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चैकिंग 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आगामी दिनों में आने वाले  त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस की बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों की चैकिंग करायी जा रही है । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से  संदिग्ध गतिविधियो की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु बी.डी.डी.एस. टीम को प्रतिदिन भीडभाड वाले स्थान, बाजार , धार्मिक स्थल, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, महत्वपूर्ण संस्थान, की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन में बी.डी.डी.एस.  प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व मे. टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ  मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, मॉल, सिविक सैंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, गढा मार्केट, उमाघाट, बस स्टैण्ड में चैकिंग की गयी है।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, नागपंचमी, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पर्यूषण पर्व, आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुये यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी।चैकिंग कराये जाने का  मुख्य उद्देश्य  महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों पर पड़ी हुई विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य संदिग्ध वस्तु जो छुपकार रखी गयी है, जो जनमानस के लिये घातक हो सकती है, का पता लगाना है।
                   
 

Created On :   9 Aug 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story