इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

Intercity Express Stuffed from Rumor of Bomb
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, दमोह.  इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में रविवार की दोपहर में बम होने की सूचना मिलने पर जिले भर का पुलिस अमला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और गाड़ी के आने पर सबंधित कोच सहित अन्य बोगियो में भी सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वार्ड की भी मदद लेकर सदिग्ध सामान की तलाशी ली लेकिन पुलिस को हाथ कुछ नहीं लगा।

इस दौरान इंटरसिटी करीब आधा घंटे तक गाड़ी रुकी रही। पुलिस बल द्वारा भारी संख्या में होने से स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में स्थानीय सिटी कोतवाली, आरपीएफ व जीआरपी पुलिस बल मौजूद रहा। बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11702 इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन से तीसरे और चौथे नंबर के जनरल कोच में बम होने की सूचना जबलपुर-भोपाल-सागर कंट्रोल रूम से आरपीएफ, जीआरपी पुलिस को दोपहर करीब 3 बजे प्राप्त हुई थी तब स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ उपथाना प्रभारी दीपचंद यादव, जीआरपी के प्रधान आरक्षक महेश कोरी ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया तब सयुक्त रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद दुबे के निर्देशन में गाड़ी के पहुंचने पर पुलिस बल ने कोच के भीतर पहुंचकर डाग की मदद से तलाशी ली लेकिन पुलिस को कोई भी वस्तु या सदिग्ध सामान नही मिला इस दौरान गाड़ी दोपहर 3.40 से 4.15 तक प्लेटफार्म 2 पर रुकी रही। 

Created On :   3 July 2017 3:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story