अंतरराज्यीय सीमा सील - चित्रकूट में तैनात की गई एसएएफ  की क्विक रिस्पांश टीम

Interstate Border Seal - Quick Response Team of SAF deployed at Chitrakoot
अंतरराज्यीय सीमा सील - चित्रकूट में तैनात की गई एसएएफ  की क्विक रिस्पांश टीम
अंतरराज्यीय सीमा सील - चित्रकूट में तैनात की गई एसएएफ  की क्विक रिस्पांश टीम

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस कें संक्रमण के बढ़ते असर के मद्देनजर जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल चित्रकूट से लगी एमपी-यूपी की अंतरराज्यीय सीमा सील कर दी गई है। उल्लेखनीय है, 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों की तादाद में श्रद्धाुलओं के चित्रकूट पहुंचने की संभावनाओं के चलते एहतियाती पर ये कदम उठाए गए हैं। आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पुरानी लंका तिराहा, रजौला बाइपास, पीलीकोठी और हनुमानधारा बाईपास पर पुलिस के अलग-अलग चेक प्वाइंट लगाए गए हैं। रीवा से एसएएफ  की 9 वीं बटालियन की क्यूआरएफ (क्विक रिस्पांश टीम) भी बुलाई गई है।
150 जवानों के साथ 6 थानेदार 
चित्रकूट में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने और इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चित्रकूट की अंतराज्यीय सीमा पर 150 जवानों के अलावा चित्रकूट पुलिस डिवीजन के 6 थानेदार भी तैनात किए गए हैं।  लगभग 150 जवानों को तैनात किया गया है। इनमें नयागांव के अलावा बरौंधा, मझगवां, धारकुंडी,सभापुर और कोठी के थाना प्रभारी शामिल हैं।
बंद रहेंगे मठ-मंदिर :——
इससे पहले मझगवां के एसडीएम पीएस त्रिपाठी और एसडीओपी गौरीशंकर अहिरवार ने संयुक्त बैठक कर रणनीति बनाई। एसडीएम श्री त्रिपाठी ने चित्रकूट में ब्यूरो को बताया कि संत समाज की सहमति से श्रीकामदगिरी प्रदक्षिणा पथ के प्रथम एवं द्वितीय मुखाबिंद समेत अन्य मठ मंदिरों के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम और एसडीओपी ने कोरोना वायरस के संक्रमण और असुविधा से बचने के लिए श्रद्धालुओं से 12 अप्रैल को चित्रकूट की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है।  

Created On :   12 April 2021 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story