मदहोश बारातियों ने घराती महिलाओं से बद्मीजी - रोकने पर चलाए चाकू 

Intoxicated bararatis slander women from stray women - used knives to stop
मदहोश बारातियों ने घराती महिलाओं से बद्मीजी - रोकने पर चलाए चाकू 
मदहोश बारातियों ने घराती महिलाओं से बद्मीजी - रोकने पर चलाए चाकू 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थानांतर्गत छतरपुर  में सोमवार की रात बारात पक्ष के कुछ शरारती तत्वों ने वधू पक्ष के कुछ युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। छतरपुर के कुम्हार मोहल्ला निवासी अमित प्रजापति 21 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को उसके बड़े पिताजी की लड़की की शादी थी। बारात सिंधी कैम्प जबलपुर से आयी थी। रात लगभग 11 बजे बारात लग रही थी उसी समय बाराती गगन जाटव, अनिकेत जाटव, अभिषेक जाटव तथा रितिक चक्रवर्ती शराब के नशे में सिगरेट पीते हुये वधू पक्ष की महिलाओं की तरफ धुआँ फूँक रहे थे। वधू पक्ष के लोगों ने चारों लड़कों को सिगरेट पीने से मना किया तो वे गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढऩे पर आरोपियों ने वधू पक्ष के सचिन प्रजापति, शुभम प्रजापति तथा विशाल प्रजापति के साथ मारपीट कर दी। गगन जाटव ने चाकू से हमला करते हुए शुभम व सचिन की कमर में तथा विशाल को कमर में दाहिने तरफ एवं जाँघ में चोटें पहँुचा दीं। 
ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल
 बेलखेड़ा थानांतर्गत हिनोतिया के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। सुनाचर ग्राम िनवासी शंकर सिंह लोधी 28 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता चेत सिंह, पूरन सिंह एवं गणेश सोमवार को बाइक से मनकेड़ी यज्ञ देखने जा रहे थे, तभी हिनोतिया गुल्ला के पास ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 1107 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक में टक्कर मार दी, जिस तीनों को चोटें आ गईं। तीनों घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   5 Feb 2020 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story