- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बिड़ला सीमेंट की हैवी ब्लास्टिंग...
बिड़ला सीमेंट की हैवी ब्लास्टिंग से लोकबाधा के आरोपों की जांच शुरु - मौके पर पहुंचे एसडीएम

डिजिटल डेस्क सतना। सख्त हिदायत के बाद भी बिरहुली पंचायत में बिड़ला सीमेंट की लाइम स्टोन की खदानों में निरंतर हैवी ब्लास्टिंग से लोकबाधा खड़ी होने के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को रघुराजनगर के एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने स्थल निरीक्षण किया। तहसीलदार वीके मिश्रा भी उनके साथ। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचनामा भी तैयार किया। उल्लेखनीय है, पंचायत की शिकायत पर हाल ही में एसडीएम की कोर्ट में बिड़ला सीमेंट प्रबंधन के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-133 के तहत प्रकरण कायम किया गया था। एसडीएम श्री त्रिपाठी ने बताया कि आरोपों के भौतिक सत्यापन के लिए स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कराया गया है।
क्या हैं आरोप :---------
जिला मुख्यालय से लगे सतना-सेमरिया प्रमुख मार्ग पर बिरहुली पंचायत के पटवारी हल्का नंबर - 99 की 52 एकड़ शासकीय भूमि, बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री के पक्ष में माइनिंग लीज के रुप में आवंटित है। जिस पर मौजूदा समय में उत्खनन कार्य चल रहा है। पंचायत ने एसडीएम कोर्ट में इस आशय की शिकायत की थी कि बिड़ला सीमेंट प्रबंधन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए आए दिन हैवी ब्लास्टिंग कराता है। ब्लास्टिंग का न तो समय निर्धारित है और न ही इससे पूर्व रहवासियों को सूचना दी जाती है। शिकायत में यह भी आरोप लगाए गए थे कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण
आंगनवाड़ी, स्कूल और घरों की दीवारों में दरारे आ रही हैं। असुरक्षित ब्लास्टिंग से लोक बाधा आ रही है और लोक जीवन खतरे में है।
हिदायत भी बेअसर :-------
रघुराजनगर के एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम कोर्ट में जहां बिड़ला सीमेंट प्रबंधन के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा-133 के तहत प्रकरण रिकार्ड किया गया था,वहीं प्रबंधन को हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई थी लेकिन प्रबंधन द्वारा बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसीलिए स्थल निरीक्षण करते हुए पंचनामा कार्यवाही की गई।
Created On :   19 Aug 2020 6:20 PM IST