- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Investigation of currency paper case released from bag kept in clock room of Maihar station
दैनिक भास्कर हिंदी: मैहर स्टेशन के क्लॉक रूम में रखे बैग से निकले करेंसी पेपर मामले की जांच शुरू

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में 3 माह पहले रखे गए हरे रंग के बैग से निकले 1 करोड़ 2 लाख के करेंसी पेपरों के सनसनीखेज मामले की जांच जीआरपी कटनी द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। इस रहस्यमय मामले में अभी भी कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जीआरपी कटनी में प्रकरण क्रमांक 01/19 धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत कायमी कर विवेचना की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस गंभीर मामले में कटनी जीआरपी की जांच टीमें करेंसी पेपर बनाने वाले होशंगाबाद स्थित कारखाने, देवास स्थित करेंसी, प्रिंटिंग प्रेस के साथ ही इस बैग को 3 माह पहले 24 जुलाई को मैहर स्टेशन के क्लॉक रूम के लॉकर में जमा कराने वाले खंडवा जिला पुनासा कस्बा स्थित 401 कस्तूरबा वार्ड निवासी बालकदास नाम के व्यक्ति की तलाश करेगी। बालकदास के मिल जाने के बाद करेंसी पेपर का रहस्य खुल सकता है। जीआरपी कटनी के प्रभारी द्वारिका प्रसाद चढ़ार ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी जांच के 3 बिन्दु होंगे। इधर मैहर पुलिस ने भी इस सनसनीखेज मामले से जुड़े तथ्यों की पड़ताल के लिए पतासाजी का काम शुरू कर दिया है।
नकली नोट कनेक्शन
मैहर स्टेशन के क्लॉक रूम में मिले करेंसी पेपर की जांच का एक महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि यह कागज नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के पास तो नहीं पहुंचाया जा रहा था, किसी भी जगह से उड़ाए गए इन करेंसी पेपरों का मकसद इसके अलावा और हो भी क्या सकता है। किसी खिलवाड़ या मनोरंजन के लिए तो कोई इस तरह का गंभीर अपराध नहीं कर सकता। मालूम हो कि लगभग 2 साल पहले जिले के रामनगर में नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का राजफास हुआ था। यह गिरोह नकली नोटों की प्रिंटिंग का काम भी करता था।
वनली यूज फॉर ट्रेजरी
कटनी जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि एक बंडल के ऊपर जिस पेपर में भारत सरकार की पदमुद्रा लगी हुई है, उसी में यह भी लिखा है कि वनली यूज फॉर ट्रेजरी। जिला कोषालय के अधिकारियों से जब यह जानने का प्रयास किया गया कि क्या करेंसी पेपर का उपयोग किसी रूप में ट्रेजरी में होता है तो इस बात से साफ इंकार करते हुए अधिकारी ने बताया कि ट्रेजरी में तो इस तरह के नहीं, किसी भी तरह के कागजों का अब उपयोग ही नहीं होता। ट्रेजरी का पूरा काम-काज पेपरलेस हो चुका है, यहां तक कि चेक तक का कोई काम नहीं रह गया। ई-चेक के जरिए काम किया जा रहा है।
यह पहली घटना
इस क्षेत्र में नकली नोटों के मिलने की तो कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन करेंसी पेपर वह भी इतनी बड़ी तादात में मिलने की यह पहली घटना है। इसी वजह से इस मामले को लेकर हर कोई हैरान है। यदि नकली नोट के कारोबारियों तक यह करेंसी पेपर पहुंचाना मकसद था तो फिर कौन सी ऐसी परिस्थितियां निर्मित हुई कि कथित बालकदास ने इन्हें रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में रख दिया और 3 महीने बीत जाने के बाद भी लौटकर नहीं आया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हथकड़ी समेत फरार बिहार के आरोपी को सतना में तलाश रही गुजरात पुलिस