- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई ने देशमुख के मुंबई और नागपुर...
सीबीआई ने देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घरों में मारे छापे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट लीक होने के मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घरों पर छापे मारे। सर्च वारंट से लैस सीबीआई अधिकारी सोमवार सुबह देशमुख के मुंबई के मलबार हिल इलाके में स्थित सरकारी आवास ज्ञानेश्वरी और वरली के सुखदा नाम की इमारत में स्थित घरों की तलाशी ली। कुछ घंटों की तलाशी के बाद सीबीआई अधिकारी दोपहर को निकल गए। तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ क्या कुछ लगा है जांच एजेंसी ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। जांच रिपोर्ट लीक मामले में सीबीआई ने 2 सितंबर को देशमुख के वकील आनंद डागा और अपने ही सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप था कि डागा ने तिवारी को पैसे और आईफोन देकर गुप्त दस्तावेज लीक कराए। बता दें कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के बार और रेस्त्रां से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था। इससे जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को प्राथमिक जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआई ने प्राथमिक जांच में सबूत मिलने का हवाला देते हुए देशमुख और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर लीक हुई इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर राकांपा ने दावा किया था कि प्राथमिक जांच में देशमुख के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के बावजूद राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   11 Oct 2021 9:12 PM IST