सुरेश पुजारी के खिलाफ एक और मामले में शुरु हुई जांच, होटल व्यवसायी ने दर्ज कराई है एफआईआर

Investigation started in another case against Suresh Pujari
सुरेश पुजारी के खिलाफ एक और मामले में शुरु हुई जांच, होटल व्यवसायी ने दर्ज कराई है एफआईआर
माफिया पर कसता शिकंजा सुरेश पुजारी के खिलाफ एक और मामले में शुरु हुई जांच, होटल व्यवसायी ने दर्ज कराई है एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना सुरेश पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली के एक और मामले की जांच जबरन वसूली पथक ने शुरू कर दी है। महानगर के वाकोला पुलिस स्टेशन में एक होटल कारोबारी की शिकायत के आधार पर रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गोरेगांव इलाके में रहने वाले कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की है कि पुजारी ने पिछले साल सितंबर महीने में कई बार फोन कर 50 लाख रुपए मांगे थे और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 

बता दें कि सुरेश पुजारी को कुछ महीनों पहले फिलिपींस में पकड़ा गया था और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे भारत लाया गया। महाराष्ट्र में पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली और धमकाने के आरोप में 52 मामले दर्ज हैं। उसने सबसे ज्यादा ठाणे और मुंबई के कारोबारियों को जबरन वसूली के लिए धमकाया था।। सुरेश पुजारी को पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने अपनी हिरासत में लिया था। बाद में उसे कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद उसे जबरन वसूली के एक मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इसी बीच जबरन वसूली पथक ने वाकोला में पुजारी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले की भी जांच शुरू कर दी है। 

 

Created On :   27 Jan 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story