डेटा सेंटर में 50 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगा 80 हजार लोगों को रोजगार

Investment of 50 thousand crores in data center will provide employment
डेटा सेंटर में 50 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगा 80 हजार लोगों को रोजगार
डेटा सेंटर में 50 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगा 80 हजार लोगों को रोजगार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में डेटा सेंटर क्षेत्र में अगले तीन से चार सालों में लगभग 40 से 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है। इससे 80 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इससे महाराष्ट्र को विश्व का डेटा कैपिटल बनने का मौका मिलेगा। डेटा सेंटर परियोजना के संबंध में प्रदेश की प्रमुख सूचना व प्रौद्योगिकी कंपनियों के सीईओ ने राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई से मुलाकात की है। 

उद्योग मंत्री देसाई ने कहा कि डेटा सेंटर क्षेत्र को गति देने के लिए सरकार जमीन, बिजली और अन्य सुविधाएं देने नीति में बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में सूचना व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में डेटा सेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। प्रदेश में मुंबई के परिसर में डेटा सेंटर के लिए पोषक वातावरण है। मुंबई समेत समुद्र किनारे डेटा सेंटर बनाने की राज्य सरकार की नीति है। इसके जरिए महाराष्ट्र ग्लोबल डेटा कैपिटल के रूप में आगे आ सकेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार डेटा सेंटर क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करेगी। बैठक में उद्योग विभाग के सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, उर्जा विभाग के सचिव असीम गुप्ता, स्टर्लिन एण्ड विल्सन कंपनी के सीईओ प्रसन्न सरबंले, सुमित मुखिजा, राजेश तापडिया, मनोज पौल, नरेंद्र सेने, शरद संघी, सुजीत देशपांडे, वीपिन शिरसाठ, सुराजित चटर्जी मौजूद थे।


 

Created On :   21 Feb 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story