आईटी पार्क से निवेशकों का मोह भंग, 40 को नहीं मिली जमीन

Investors fascination with IT Park, 40 did not get land
आईटी पार्क से निवेशकों का मोह भंग, 40 को नहीं मिली जमीन
आईटी पार्क से निवेशकों का मोह भंग, 40 को नहीं मिली जमीन

नक्शा स्वीकृति से लेकर अन्य समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण, अधिकारी भी सुनने तैयार नहीं 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आईटी पार्क में लाखों रुपए निवेश करने के 6 साल बाद भी इकाई लगाने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। इकाई लगाकर रोजगार स्थापित करने की आस में बैठे लोगों को जब इस बात का अहसास हुआ कि आने वाले सालों में भी उनका सपना पूरा होना संभव नहीं है तो उन्होंने अब अपनी राशि वापस माँगना शुरू कर दी है। उच्चस्तरीय सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक लापरवाही के कारण आवेदन करने के बाद भी करीब 40 आवेदकों को जमीन का आवंटन नहीं हो सका है, ये निवेशक अब राशि वापस लेने का मन बना रहे हैं। 
निवेशकों के सामने यह समस्या भी आ रही है कि आईटी पार्क में जिन लोगों ने पैसा जमा करके जमीनों का आवंटन कराया है उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। ये निवेशक लंबे समय से रजिस्ट्री की माँग कर रहे हैं, मगर कुछ तकनीकी कारण बताकर आईटी विभाग द्वारा रजिस्ट्री भी नहीं की जा रही है, जिसके चलते निवेशक जमीन वापस लौटाने का मन बना चुके हैं। आईटी पार्क से जुड़े निवेशक बताते हैं कि जब विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा पूरे क्षेत्र को डेवलप करने से इनकार कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में अब निवेशक अपनी राशि जमा करने के बाद लुटा-पिटा महसूस कर रहे हैं। यहाँ सड़क से लेकर पानी और बिजली की समस्या सबसे बड़ी सामने आ रही है। 
बताया जाता है कि मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अप्रैल 2014 में जबलपुर में 25 एकड़ में आईटी पार्क निर्माण का काम शुरू किया था, जिसमें करीब 108 निवेशकों ने रोजगार स्थापित करने राशि जमा कर आवंटन माँगा है। इन चार सालों में केवल 55 निवेशकों को ही जमीनों का आवंटन हो सका है।
 

Created On :   22 Sept 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story