- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्लास्टिक सामग्री रखने पर ग्वारीघाट...
प्लास्टिक सामग्री रखने पर ग्वारीघाट के 10 दुकानदारों के काटे चालान, दी गई चेतावनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नर्मदा में प्लास्टिक का कचरा फैलाने के मामले में बुधवार को नगर निगम की टीम ने व्यापक कार्रवाई करते हुए 10 दुकानदारों के चालान बनाए। इन दुकानों से भारी मात्रा में प्लास्टिक की सामग्री भी जब्त की। किसी दुकान में पॉलीथिन भरी हुई थी तो किसी में प्लास्टिक के कप, दोने, थर्माकोल की प्लेट्स आदि भी बरामद की गईं। इन सभी दुकानदारों को अब न्यायालय में प्रस्तुत होना पड़ेगा। वहीं टीम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी। उल्लेखनीय है कि भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के मार्गदर्शन में एसडीएम दिव्या अवस्थी और संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन का उपयोग, क्रय-विक्रय एवं भण्डारण करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी दिशा में बुधवार को ग्वारीघाट के तटों को साफ, स्वच्छ रखने पॉलीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। संभागीय अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि ग्वारीघाट के 10 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए दुकानों से पॉलीथिन, प्लास्टिक के दोने, थर्माकोल, प्लास्टिक के कप, कैरी बैग एवं प्लास्टिक की अन्य सामग्री जब्त की गई।
Created On :   15 July 2021 7:50 PM IST