ऑनलाइन खिलाया जा रहा था आईपीएल सट्टा

गोरखपुर व गोसलपुर पुलिस ने पकड़ा सटोरियों को ऑनलाइन खिलाया जा रहा था आईपीएल सट्टा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार की रात खेले गये चैन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल के बीच टी-20 मैच में मोबाइल पर ऑनलाइन लाखों का सट्टा लगाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर व गोसलपुर पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा और उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी रकम जब्त की। वहीं जाँच में आरोपियों के मोबाइलों पर सट्टे का लाखों का हिसाब किताब भी मिला हैै।
इस संबंध में गोरखपुर टीआई सुश्री अर्चना नागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौथापुल स्थित पटियाला हाउस के पीछे मैदान में एक व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल का सट्टा खिला रहा है। सूचना की तस्दीक कर क्राइम ब्रांच व थाने की टीम ने घेराबंदी कर मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे संचित शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़ा शिमला हिल्स को पकड़कर उसके मोबाइल की जाँच की तो मोबाइल पर कई ग्राहकों की आईडी पर दाँव लगाया जाना पाया गया। पुलिस ने मोबाइल व उसके पास से साढ़े 18 हजार रुपये जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है।
हर गेंद पर हार-जीत
इसी तरह गोसलपुर पुलिस ने बुढ़ागर के पास एक मकान में छापामारी कर आईपीएल का सट्टा पकड़ा। टीआई संजय भलावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मकान से महेंद्र साहू को पकड़ा गया जो कि टीव्ही पर मैच का सीधा प्रसारण देखकर हर गेंद पर खाई लगाईबाजी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल व नकदी डेढ़ हजार व डायरी जब्त की जिसमें सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ था।

 

Created On :   5 Oct 2021 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story