आईपीएल मैच : हर गेंद पर लग रहे थे सट्टे के दांव, चार धराए

IPL match: four accused arrested for betting on each ball in sivani
आईपीएल मैच : हर गेंद पर लग रहे थे सट्टे के दांव, चार धराए
आईपीएल मैच : हर गेंद पर लग रहे थे सट्टे के दांव, चार धराए

डिजिटल डेस्क  सिवनी । इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में ऑन लाइन  क्रिकेट सट्टे के रैकेट का भांडाफोड डूंडासिवनी पुलिस ने किया है। मुंबई इंडियन्स व सनराईजर्स हैदराबाद के बीच लग रहे सट्टे के दांव पर पुलिस ने दो लोगों की निशानदेही पर दो अन्य को पकड़ा। जबकि दो मुख्य सरगना फरार हैं। इस कार्रवाई में करीब सात लाख रुपए का कागजी हिसाब और सट्टा खिलाने के लिए उपयोग में लान वाले सभी साजो सामान को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुुरू कर दी है। जिले में आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले लखनवाड़ा पुलिस ने रैकेट का खुलासा कर तीन लोगों को पकड़ा था। 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई 
डूंडासिवनी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि चूना भट्टी इलाके में एक दुकान में क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है। दुकान में जब दबिश दी गई तो वहां पर बरघाट रोड निवासी रेहान खान और डूंडासिवनी निवासी आकाश श्रीवास्त्री मोबाइल के जरिए ऑन लाइन साफ्टवेयर में क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। उनक ेपास से एलईडी टीवी, एक सेटअप बॉक्स, दो मोबाइल, 600 रुपए नकद और कागज मिले जिसमें करीब सात लाख रुपए का हिसाब कोड वर्ड में लिखा हुआ था। वे दांव मुंबई इंण्डियन्स एंव  सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे मैच में लगवा रहे थे। 

निशानदेही पर पकड़े दो आरोपी 
दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में उन्होंने चार लोगों के नाम उगले। इसमें से तिलक वार्ड निवासी अशोक पिता प्यारेलाल अग्रवाल और बुधवारी बाजार निवासी सुशील अग्रवाल को पकड़ा। उन्होंने बताया कि वे सिवनी निवासी अखिलेश अवस्थी और छिंदवाड़ा निवासी अल्लू जैन के लिए काम करते हैं। यह पूरा काम चीचबंद या डूंगरिया में फार्महाऊस से चालित होता है। वहां पर पुलिस ने छापा मारा तो अखिलेश और अल्लू फरार हो गए। वहां से  एलईडी टीवी और नोटबुक, बेटरी और अन्य सामाग्री जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी सरगना हैं और ये काले कारनामों में हमेशा लिप्त रहे हैं। अखिलेश के खिलाफ भी कई मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं। 

कोट वर्ड में होता था काम 
पुलिस की छानबीन में पता लगा कि पूरा काम कोड वर्ड में होता है। ऑन लाइन क्रिकेट के सट्टे के लिए अलग साफ्टवेयर बना हुआ है जो कि हर बॉल और मैच में कितना भाव रहेगा इसका अलग खाका रहता है। वहीं लेनदेन के लिए भी ग्राहकों के नाम कोड वर्ड में लिखे जाते हैं। पकड़े गए आरोपी 20 प्रतिशत में काम करते हैं जबकि सरगना 80 फीसदी में काम करते हैं। हालांकि प्राथमिक रूप से इनके तार नागपुर और अन्य बड़े शहरों में जुड़ा होना पाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है। 

इन्होंने की कार्रवाई 
एसपी तरुण नायक के निर्देशानुसार एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एसडीओपी एसएन पाठक के मार्गदर्शन में रेड कार्रवाई में डूंडासिवनी थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर,एएसआई जीएस राजपूत,प्रआर जसवंत सिंह, ओम प्रकाश, चीता मोबाइल आर अभिषेक,रूपेश, विवेक, शिवदीप, सैनिक परमेश्वर का स राहनीय  योगदान  रहा है। एसपी ने टीम को सम्मानित करने की अनुसंशा की है।

Created On :   26 April 2018 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story