पेश हुई आईपीएस रश्मि शुक्ला, परमबीर सिंह को भी जारी हुआ था समन 

IPS Rashmi Shukla appeared before the Commission of Inquiry
पेश हुई आईपीएस रश्मि शुक्ला, परमबीर सिंह को भी जारी हुआ था समन 
जांच आयोग पेश हुई आईपीएस रश्मि शुक्ला, परमबीर सिंह को भी जारी हुआ था समन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला गुरुवार को भीमा-कोरेंगांव हिंसा मामले की जांच के लिए बनाए गए आयोग के सामने हाजिर हुई। जबकि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह आयोग के सामने उपस्थित नहीं हुए। पिछले दिनों आयोग ने आईपीएस अधिकारी शुक्ला व सिंह को आयोग के सामने हाजिर होने के लिए समन जारी किया था। जिसके तहत शुक्ला आयोग के सामने हाजिर हुई। इस दौरान आयोग के सामने शुक्ला का बयान नहीं दर्ज किया जा सका क्योंकि उन्होंने हलफनामा दायर करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। शुक्ला ने आयोग के सामने कहा कि वे अभी भी पुणे पुलिस से एल्गार परिषद के कार्यक्रम को लेकर कुछ दस्तावेज मिलने का इंतजार कर रही हैं। अब शुक्ला को इस मामले को लेकर कब बुलाया जाएगा। इसकी तारीख आयोग ने अब तक तय नहीं की है।

गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएन पटेल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय आयोग का गठन किया है। जिसमें राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सुमित मल्लिक भी शामिल हैं। आयोग ने 22 अक्टूबर 2021 को शुक्ला व सिंह को समन जारी किया था। बता दें कि भीमा-कोरेगांव हिंसा की घटना के वक्त आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पुणे की पुलिस आयुक्त थीं, जबकि सिंह राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद पर कार्यरत थे।  

 

Created On :   18 Nov 2021 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story