आईपीएस रश्मी शुक्ला ने दर्ज कराया बयान

IPS Rashmi Shukla recorded statement in phone tapping case
आईपीएस रश्मी शुक्ला ने दर्ज कराया बयान
फोन टैपिंग मामला आईपीएस रश्मी शुक्ला ने दर्ज कराया बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला बुधवार को बयान दर्ज कराने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में हाजिर हुईं। राज्य की खुफिया विभाग की प्रमुख रहते अवैध रुप से शिवसेना नेता संजय राऊत और राकांपा नेता एकनाथ खडसे का फोन अवैध रुप से टैप करने के मामले में शुक्ला के खिलाफ 1 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी। बुधवार सुबह 11 बजे अपने वकील के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची शुक्ला पुलिस के सवालों के जवाब देने के बाद दोपहर डेढ़ बजे बाहर निकलीं। इस मामले शुक्ला की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने 1 अप्रैल तक मुंबई पुलिस को शुक्ला को गिरफ्तार न करने के निर्देश दिए हैं। शुक्ला फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीआरपीएफ की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर हैदराबाद में तैनात हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की सरकार बनाने के लिए जब संजय राऊत कोशिश कर रहे थे तब उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। राऊत का फोन पहले 7 से 14 नवंबर 2019 और फिर 18 से 24 नवंबर 2019 तक रिकॉर्ड किया गया। उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। सरकार बनाने के लिए संजय राऊत ने दूसरी पार्टियों के नेताओं के साथ कई दौर की बैठक की थी। राऊत के अलावा राकांपा नेता एकनाथ खडसे का भी फोन 21 जून से 17 अगस्त 2019 तक टैप किया गया था। उस समय खडसे भाजपा में ही थे। मामले का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए मौजूदा मुंबई पुलिस आयुक्त और तत्कालीन पुलिस महानिदेशक संजय पांडे की अगुआई में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जांच के बाद शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

 

Created On :   16 March 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story