प्रशासनिक फेरबदल : मराठी भाषा विभाग में भेजे गए परदेशी, मिताली सेठी चंद्रपुर जिप की सीईओ

IPS transfers: Pardeshi sent to Marathi language department, Mithali Sethi become CEO of Chandrapur ZP
प्रशासनिक फेरबदल : मराठी भाषा विभाग में भेजे गए परदेशी, मिताली सेठी चंद्रपुर जिप की सीईओ
प्रशासनिक फेरबदल : मराठी भाषा विभाग में भेजे गए परदेशी, मिताली सेठी चंद्रपुर जिप की सीईओ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बुधवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रविण परदेशी को मराठी भाषा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। परदेसी तत्कालिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी अधिकारियों में शामिल थे लेकिन इस सरकार में उन्हें किनारे कर दिया गया। 

धारणी (अमरावती) की सहायक जिलाधिकारी मिताली सेठी को चंद्रपुर जिला परिषद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। मंत्रालय में आईटी विभाग के निदेशक रणजीत कुमार को मुख्य सचिव कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा गया है। उस्मानाबाद जिप के सीईओ वीपी फड मराठावाडा वैधानिक विकास महामंडल के सदस्य सचिव बनाए गए हैं। भिवंडी-निजामपुर मनपा के सीईओ डा पंकज अशिया अब जलगांव जिला परिषद के सीईओ होंगे। अहेरी (गडचिरोली) के सहायक जिलाधिकारी राहुल गुप्ता उस्मानाबाद जिला परिषद के सीईओ बनाए गए हैं। अट्टापल्ली (गडचिरोली) के सहायक जिलाधिकारी मंजूल जिंदल अब जिला परिषद जालना के सीईओ होंगे।     

 

Created On :   30 Jun 2021 5:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story