विकास करने के लिए पैसे की नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति की जरूरत

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया 4054 करोड़ से 214 किमी की 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास विकास करने के लिए पैसे की नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति की जरूरत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है और देश का विकास पैसों से नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति से होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे पास वह इच्छाशक्ति है जिससे हम विकास कर सकें। यह बात जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रिमोट दबाकर 4054 करोड़ से 214 किमी की 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, इसके साथ ही जबलपुर और महाकौशल के विकास के लिए कई सौगातें दीं। जिसमें सांसद राकेश सिंह द्वारा माँगी गई सबसे बड़ी रिंग रोड भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नागपुर में नई मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बना रहे हैं जो नागपुर को आसपास के शहरों से जोड़ेगी, जिसकी लागत भी बहुत कम आएगी और इसका पहला चरण पूरा होने के बाद प्रयास करेंगे कि जबलपुर से नागपुर के बीच भी मेट्रो ट्रेन चालू की जाए। उन्होंने कहा कि जबलपुर वेल कनेक्टेड होना चाहिए। इससे जबलपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य में प्रगति आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
भेड़ाघाट में बने म्यूजिकल फाउंटेन
श्री गडकरी ने कहा कि जबलपुर में भेड़ाघाट जैसा सुंदर पर्यटन स्थल है और जिस तरह नागपुर में म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है उसी तरह भेड़ाघाट में भी पर्यटन की दृष्टि से म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाना चाहिए, इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है उसके लिए मदद की जाएगी।
विकास की नई परंपरा प्रारंभ की-सीएम
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्री गडकरी ने देश में विकास की नई परंपरा शुरू की है। उनकी कल्पनाशीलता का लाभ सभी को मिल रहा है। रिंग रोड युवाओं के रोजगार, उद्योग, व्यापार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विकास के अनेक द्वार खोलने वाली परियोजना है। श्री चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में जबलपुर प्रदेश में सभी शहरों को विकास में पीछे छोड़ देगा।
गडकरी को भेंट किया स्मृति चिन्ह
लोकार्पण समारोह के दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं समस्त औद्योगिक व्यापारिक संगठनों ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, चेेम्बर उपाध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे, रोहित खटवानी, अमरप्रीत छाबड़ा, डीएस पटेल आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री को भेंट किया प्रशस्ति पत्र -
जबलपुर उद्योग संवर्धन बोर्ड के सदस्य एवं महाकौशल उद्योग संघ के अध्यक्ष डीआर जेसवानी द्वारा जबलपुर की बहुप्रतीक्षित माँग पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी, मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्री सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा, मुकेश जैन आदि उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री से मिलीं मावे की महिलाएँ -
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान से मावे की अध्यक्ष अर्चना भटनागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

 

Created On :   7 Nov 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story