- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पालक सचिवों के लिए साल में चार बार...
पालक सचिवों के लिए साल में चार बार जिलों का दौरा अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के प्रत्येक जिले के लिए नियुक्त किए जाने वाले पालक सचिवों को अब हर तीन माह में एक बार संबधित जिले का दौरा करना होगा। इस दौरान पालक सचिव अपने विभाग के अलावा एक अन्य विभाग के जिला स्तरिय कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले के लिए एक-एक पालक सचिवों की नियुक्ति की जाएगी। सचिव, प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्य सचिव में से किसी कि भी नियुक्ति मुख्यमंत्री पालक सचिव के तौर पर कर सकेंगे। शासनादेश में कहा गया कि जिले के दौरे के वक्त पालक सचिव को एक ग्रामसेवक, तलाठी व भूमिअभिलेख कार्यालय का निरीक्षण करना आवश्यक होगा। पालक सचिव जिले में चलाई जा रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजेंगे। जिस किसी जिले में संबंधित जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी की कार्य पद्धति अच्छी हो तो उसे अन्य जिलों में भी लागू करने के लिए पालक सचिव सिफारिश करेंगे। पालक सचिवों को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वे जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में अभ्यास कर लोगों के रोजगार के लिए जरूरी उपाय करेंगे। पालक सचिवों के कामकाज की समीक्षा मुख्य सचिव करेंगे।
नवाब मलिक बने मुंबई राकांपा अध्यक्ष
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक को मुंबई राकांपा का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर मलिक को मुंबई इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। मलिक मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। पिछले दिनों मुंबई राकांपा अध्यक्ष सचिन अहिर शिवसेना में शामिल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार प्रदेश राकांपा अध्यक्ष पाटील मलिक को मुंबई राकांपा अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन पवार के हस्तक्षेप के बाद मलिक को यह जिम्मेदारी सौपी गई है। मूलरुप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले मलिक समाजवादी पार्टी से राकांपा में शामिल हुए थे। पिछले सरकार में कामगार मंत्री रहे मलिक 2014 का विधानसभा चुनाव सिर्फ 1007 वोट से हार गए थे। पिछले कई वर्षों से वे बतौर प्रवक्ता पार्टी का पक्ष बखुबी रखते रहे हैं। दूसरी ओर राकांपा नई मुंबई जिला अध्यक्ष पद पर अशोक गावडे की नियुक्ति की गई है। अब तक नई मुंबई में राकांपा का कामकाज संभालने वाले गणेश नाईक परिवार ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था।
Created On :   5 Aug 2019 6:02 PM IST