- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक...
जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक जनरल टिकट की बिक्री का रिस्क लेना ठीक नहीं...

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक रिस्क लेना ठीक नहीं है इसलिए अभी जनरल टिकट की बिक्री शुरू करना उचित नहीं है.. यह कहते हुए रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश को वापस ले लिया है। जिसके बाद ट्रेनों में जनरल टिकट की बिक्री की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल ने 8 दिसम्बर को आदेश जारी कर जनरल टिकट की बिक्री शुरू करने के साथ ही स्टेशन पर लगे एटीएम, यूटीएस, एटीवीएम आदि सिस्टम्स को भी चालू करने कहा है, ताकि यात्रियों को टिकट विंडो के अलावा अन्य माध्यमों से जनरल टिकट मिल सके। बोर्ड ने एटीवीएम से जारी की गई टिकट की वैधता बढ़ाने को भी कहा है, जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है। इस आदेश के जारी होने के बाद पमरे सहित अन्य जोनों ने जनरल टिकट की बिक्री में सोशल डिस्टेंसिंग, जनरल टिकट में सीट नम्बर देने और यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था को लेकर संशय जताया था, जिसके बाद हालात को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आने आदेश को वापस ले लिया, साथ ही आरक्षित गाडिय़ों के टिकट जारी करने के लिए सहमति जताई।
हद दर्जे की लापरवाही है
टाइम तो ठीक है बदल दिया, लेकिन ऐसा कहीं होता है कि ट्रेन के रवाना होने का दिन ही यात्रियों को बिना सूचना दिए बदल दिया.. शुक्रवार की गाड़ी गुरुवार को ही रवाना कर दी.. यह कहना था बनारस-बड़ौदा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों दीपेश सोलारिया, मालती, केशव का, जो शुक्रवार को ट्रेन से यात्रा करने पहुँचे तो पता चला कि उनकी ट्रेन तो बीते दिवस गुरुवार को ही चली गई। एक पल के लिए करीब दो दर्जन यात्रियों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गईं। उन्होंने स्टेशन पर रेल स्टाफ से बहुत मदद माँगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को उनके मोबाइल पर सूचना देने की जरूरत भी रेलवे नहीं समझ रहा है।
इनका कहना है
जनरल टिकट की काउंटर्स से बिक्री के आदेश का रोल-बैक हो गया है। रेलवे बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखने के बाद यह निर्णय लिया है। आगे जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
-विश्व रंजन, सीनियर डीसीएम
Created On :   26 Dec 2020 2:47 PM IST