- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आईटी की रेड से बाजार में मचा...
आईटी की रेड से बाजार में मचा हडक़म्प - आयकर अधिकारियों की टीम ने तीन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की सर्च कार्यवाही
डिजिटल डेस्क कटनी । शहडोल और कटनी आयकर विभाग के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के करीब पंाच प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी। जिसके बाद बाजार का रंग फीका हो गया। विभाग के अधिकारी जब तक दुकानों में रहे। उसका असर अन्य दुकानों में भी दिखाई दिया। आस-पास के दुकानदारों में इसकी दहशत अधिक देखी गई। जब दुकानों में रखे दस्तावेजों को ठिकाने लगाने की फिराक में अधिकारी लगे रहे।
अधिकारी कह रहे सामान्य प्रक्रिया यह जांच किस संदेह पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने की। इस संबंध में फिलहाल वे किसी तरह का जवाब नहीं दे रहे हैं। कटनी आयकर अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इसमें और अधिक बताया जा सकता है।
नहीं लगी भनक अधिकारियों ने इसकी भनक बिल्कुल भी दुकानदारों को नहीं लगने दी। एक साथ अधिकारियों का दल अलग-अलग वाहनों में पहुंचा। दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते तब तक अधिकारियों की टीम दुकानों के अंदर पहुंच चुकी थी। विशेष पुलिस बल के दो कर्मचारियों को बाहर ही तैनात कर दिया गया। अंदर अधिकारी पहुंचे और लेन-देन का हिसाब देखे।
जुबा पर हवाला कांड
आयकर की दबिश के बाद बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। कटनी का हवाला कांड फिर से लोगों की जुबा पर चढ़ गया। इस संबंध में कुछ युवकों ने एक पत्र भी जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें कटनी के हवाला कांड को उजागर करने वाले एसपी गौरव तिवारी को कटनी लाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि एसपी गौरव तिवारी ने जिस तरह से कानून का पाठ लोगों को पढ़ाया था। आज भी वह पाठ लोगों को अच्छी तरह से याद है।
Created On :   7 March 2020 6:32 PM IST