युवती की तस्वीर खींचकर छेडख़ानी करता था शोहदा

It was a shame to drag a girls picture and molest her
युवती की तस्वीर खींचकर छेडख़ानी करता था शोहदा
युवती की तस्वीर खींचकर छेडख़ानी करता था शोहदा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने थाने पहुँचकर छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता ने बताया कि लंबे समय से एक सिरफिरा उसका पीछा कर छेडख़ानी करता है। पुलिस के अनुसार पीडि़त युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि क्षेत्र में रहने वाला गुल्लू नामक बदमाश घर से निकलते ही उसका पीछा करता है और रास्ता रोककर बात करने की कोशिश करता है और मोबाइल पर तस्वीर खींचकर उसे बदनाम करने की धमकी देता है। बदनामी के डर से वह चुप थी, लेकिन उसकी हरकतें और बढ़ गईं। शनिवार को वह अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी गुल्लू वहाँ पहुँचा और उससे छेडख़ानी कर अभद्रता करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो बदमाश वहाँ से भाग गया।  युवती ने घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया और फिर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँची। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी है।
 

Created On :   19 April 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story