- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुनने में आया था अपराध का गढ़ है...
सुनने में आया था अपराध का गढ़ है मनकेड़ी, एसपी ने लगाई चौपाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एसपी अमित सिंह ने बेलखेड़ा थाने के ग्राम मनकेड़ी पहुँचकर चौपाल लगाई। चौपाल में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया था कि मनकेड़ी अपराध का गढ़ है, लेकिन पिछले सवा साल में मैंने देखा कि मनकेड़ी में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई, यदि ऐसा कुछ होता तो मुझे इसकी जानकारी अवश्य मिलती।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर विवाद होते रहते हैं। इसके साथ ही जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की भी शिकायतें मिलती रहती हैं। पुलिस जनता चौपाल का उद्देश्य आपसे चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करना है। निश्चित तौर पर हम सभी लोग लोकतंत्र में जब काम करते हैं तो हमारी और आपकी दोनों की उत्तरदायी भूमिका होती है, मनकेड़ी आपकी जन्मभूमि है, इसको कैसे बेहतर बनाना है, हमसे बेहतर आप जानते हैं। आप निर्भीक होकर अपनी बात रखें, हम आपके साथ बैठकर चर्चा करने आये हैं। चौपाल में एएसपी ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया, एसडीओपी पाटन रोहित कासवानी, थाना प्रभारी बेलखेड़ा सक्तू राम मरावी, आर.के. गौतम व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   5 Dec 2019 3:31 PM IST