गुप्त नहीं राजनीतिक शिष्टाचार थी फडणवीस से मुलाकात, मंत्री उदय सामंत बोले-  निलेश का ट्वीट है भ्रामक 

It was political etiquette not secret meeting was Fadnavis
गुप्त नहीं राजनीतिक शिष्टाचार थी फडणवीस से मुलाकात, मंत्री उदय सामंत बोले-  निलेश का ट्वीट है भ्रामक 
गुप्त नहीं राजनीतिक शिष्टाचार थी फडणवीस से मुलाकात, मंत्री उदय सामंत बोले-  निलेश का ट्वीट है भ्रामक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बीते दिनों रत्नागिरी में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के मुलाकात पर सफाई दी है। उन्होंने कहा किमैंने फडणवीस से राजनीतिक शिष्टाचार के नाते मुलाकात की थी। सामंत ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि राज्य में ‘ऑपरेशन कमल’ की जरूरत है। क्योंकि भविष्य में उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राज्य में महाविकास आघाड़ी मजबूत है। राज्य में राजनीतिक अस्थिरता नहीं होगी। दरअसल, मंगलवार को प्रदेश भाजपा के सचिव तथा पूर्व सांसद नीलेश राणे ने दावा किया कि सामंत ने फडणवीस से बंद दरवाजे के भीतर चर्चा की है। इस पर पत्रकारों से बातचीत में सामंत ने कहा कि छह दिन पहले मैं रत्नागिरी के गेस्ट हाऊस पर पहुंचा था। इसके कुछ समय बाद फडणवीस भी उसी गेस्ट हाऊस पर पहुंचे थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के नाते मैंने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मैंने उनसे मुलाकात करके कोई अपराध नहीं किया है।सामंत ने कहा कि मैंने फडणवीस साथ गुप्त बैठक नहीं की है। इस दौरान नीलेश भी कुछ दूरी पर मौजूद थे। सामंत ने कहा कि मेरी फडणवीस के साथ स्वागत की दृष्टि से चर्चा हुई। इस दौरान शिवसेना और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सामंत ने कहा कि नीलेश मेरे राजनीतिक जीवन को खत्म करने की कोशिश करना चाहते हैं। उन्हें लग रहा होगा कि इस तरह के आरोप से मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का मुझ पर विश्वास खत्म हो जाएगा तो वे इस भ्रम में न रहे। 

तो गुप्त बैठक करने नागपुर चला जाता

सामंत ने कहा कि यदि मुझे फडणवीस के साथ गुप्त बैठक करनी होती तो मैं अपने गृह जिले रत्नागिरी के गेस्ट हाउस में 200 लोगों की मौजूदगी में उनसे क्यों मिलता। अगर मुझे गुप्त बैठक करनी होती तो मैं नागपुर, दिल्ली, चन्नई और हैदराबाद में जाता। 

पाला बदलने की कोशिश में हैं सामंत- नीलेश

भाजपा नेता नीलेश ने कहा कि सामंत और उनके भाई रत्नागिरी के गेस्ट हाऊस में फडणवीस से मिलने के लिए छटपटा रहे थे। फडणवीस की सामंत से मिलने की इच्छा नहीं थी लेकिन वे फडणवीस के कमरे में आकर खड़े हो गए। इसलिए फडणवीस ने उनसे मुलाकात की। सामंत के फडणवीस से मुलाकात की बात स्वीकार करने के बाद नीलेश ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वे मेरे खुलासे से मुश्किल में फंस गए हैं। इसलिए वे बैठक की बात से इंकार नहीं कर सकते हैं। नीलेश ने कहा कि सामंत को मालूम है कि आने वाले दिनों में भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। इसलिए सत्ता परिवर्तन हुआ तो वे अभी से पाला बदलने की कोशिश में जुट गए हैं। 
 

Created On :   25 May 2021 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story